spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

मैक्सवेल ने ठोका दोहरा शतक, अफगानिस्तान के हाथ से छीनी जीत, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया

ICC World Cup 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान (Afghanistan) को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली. इस जीत के हीरो ग्लेन मैक्सवेल रहे, जिन्होंने अफगानिस्तान के जबड़े से जीत निकाल ली. मैक्सवेल की ये पारी कई मायनों में खास है. उन्होंने वर्ल्डकप के इतिहास में चेज करते हुए पहला दोहरा शतक लगाया. वो भी 6 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए. एक वक्त लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया हार जाएगी लेकिन मैक्सवेल ने वैसा होने नहीं दिया.

एक टांग पर खड़े होकर जिताया मैच

इस जीत के हीरो स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल रहे, जिन्होंने चोटिल होने के बावजूद धांसू दोहरे शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई. 292 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी कंगारू टीम ने एक समय 91 रनों पर अपने 7 विकेट गंवा दिए थे.

यहां से अफगानिस्तान की जीत बेहद आसान लग रही थी. इसी दौरान मैक्सवेल को 2-3 बड़े जीवनदान भी मिले. इसका उन्होंने फायदा उठाया और तूफानी पारी खेलकर अफगानिस्तान के जबड़े से जीत छीन लाए. मैक्सवेल ने कप्तान पैट कमिंस के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 170 गेंदों पर 202 रनों की नाबाद पार्टनरशिप की.

मैक्सवेल ने खेली ताबड़तोड़ पारी

इस मुकाबले में अफगान टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 292 रनों का टारगेट दिया. इसके जवाब में 5 बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई टीम 7 विकेट गंवाकर यह मैच जीत लिया. टीम के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 128 गेंदों पर 201 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 10 छक्के और 21 चौके जमाए. जबकि पैट कमिंस ने 68 गेंदों पर नाबाद 12 रन बनाए.

अफगानिस्तान के लिए जादरान ने लगाया शतक

इस मैच में टॉस अफगान‍िस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाह‍िदी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद टीम ने 5 विकेट गंवाकर 291 रनों का बनाया. टीम के लिए इब्राहिम जादरान ने 143 गेंदों पर 129 रनों की शानदार नाबाद शतकीय पारी खेली और इतिहास भी रच दिया है.

दरअसल, 21 साल के जादरान वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले पहले अफगानी बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने अपनी पारी में 3 छक्के और 8 चौके जमाए. उनके अलावा राशिद खान ने 35 और रहमत शाह ने 30 रन बनाए. जादरान और राशिद ने 5वें विकेट के लिए 28 गेंदों पर 58 रनों की साझेदारी की. ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने 2 विकेट झटके.

जीत के बाद क्या बोले मैक्सवेल?

मैक्सवेल ने कहा कि, अफगानिस्तान ने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की, लेकिन मेरे लिए मौके का फायदा उठाकर इस पारी को खेलना बहुत शानदार रहा. आज रात मैं इस सुनहरे मौके का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाना चाहता था. ये एक ऐसी पारी है, जिसके लिए मुझे खुद पर बहुत गर्व है. आश्चर्यजनक है, वर्ल्ड कप 2023 के पहले 2 मैचों में हार के बाद लोगों ने हमें तुरंत नकार दिया था. एक टीम के रूप में हमेशा से हमें अपने ऊपर भरोसा था.’

बने कई रिकॉर्ड

मैक्सवेल ने कमिंस (68 गेंद में नाबाद 12) के साथ आठवें विकेट के लिए 202 रन की अटूट साझेदारी की जो एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में अंतिम तीन विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है. इस साझेदारी में मैक्सवेल के दबदबे का अंदाजा इससे लगता है कि उनका योगदान इसमें 179 रन का रहा. मैक्सवेल ने मुजीब उर रहमान पर लगातार तीन छक्के और एक चौका जड़कर ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य तक पहुंचाया. इससे पहले मुजीब ने ही उनका कैच टपकाया था.

मैक्सवेल इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की ओर से एकदिवसीय क्रिकेट में शीर्ष स्कोरर बने. उन्होंने शेन वाटसन को पीछे छोड़ा जिन्होंने अप्रैल 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 185 रन बनाए थे. साथ ही यह लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप में सबसे बड़ी जीत भी है. इस जीत से ऑस्ट्रेलिया के आठ मैच में छह जीत से 12 अंक हो गए हैं और टीम तीसरे स्थान पर है.

आखिरी 10 ओवर का रोमांच

ऑस्ट्रेलिया को अंतिम 10 ओवर में जीत के लिए 60 रन की दरकार थी और मैक्सवेल ने अकेले दम पर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया. इससे पूर्व चार साल पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले 21 साल के जादरान ने अपने सिर्फ 26वें मैच में पांचवां शतक जड़ा. वह विश्व कप में शतक जड़ने वाले अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी के अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ने वाले भी अपने देश के पहले बल्लेबाज बने. विश्व कप में इससे पहले अफगानिस्तान की ओर से सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर समीउल्लाह शिनवारी के नाम था जिन्होंने 2015 विश्व कप के दौरान डुनेडिन में स्कॉटलैंड के खिलाफ 96 रन बनाए थे.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts