- विज्ञापन -
Home Sports CSKvsGT: MS Dhoni ने पकड़ा ऐसा कैच, युवा विकेटकीपर भी देखकर शर्मा...

CSKvsGT: MS Dhoni ने पकड़ा ऐसा कैच, युवा विकेटकीपर भी देखकर शर्मा जाएं!

IPL 2024: गुजरात (Gujarat Titans) और चेन्नई (CSK) के बीच मैच शुरू हुआ तो लगा गिल के लड़के अभी तक पिछले साल का फाइनल नहीं भूले हैं. पहले चेन्नई के बल्लेबाजों ने गुजरात के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की फिर गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिये. लेकिन गुजरात और चेन्नई के बीच में जो सबसे बड़ा अंतर था वो थे धोनी. गुजरात के पास धोनी नहीं थे इसलिए शायद वो इतने बुरे हार गए. क्योंकि माही है तो मुमकिन है.

- विज्ञापन -

MS Dhoni ने पकड़ी अंपायर की गलती!
पिछले रिकॉर्ड छोड़ दीजिए इसी मैच को देख लीजिए. पहले बैटिंग में धोनी पैड करके खड़े थे लेकिन अंत में समीर रिजवी को भेज दिया और उन्होंने राशिद खान को दो छक्के जड़ दिये. उसके बाद जब फील्डिंग करने उतरे तो तुषार देशपांडे की एक बॉल अंपायर ने वाइड दे दी लेकिन वो ये भूल गए कि विकेट के पीछे धोनी रिव्यू सिस्टम है.

उन्होंने तुरंत गायकवाड़ की तरफ एक इशारा किया..जिसका मतलब था कि अंपायर के फैसले को चुनौती दो. गायकवाड़ ने अच्छे स्टूडेंट की तरह तुरंत रिव्यू मांगा और अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा. कमेंटेटर भी तुरंत बोल पड़े कि धोनी के होते हुए अंपायर गलत फैसला नहीं दे पाएंगे.

धोनी ने पकड़ा हैरान कर देने वाला कैच
सिर्फ इतना ही नहीं 42 साल के हो चुके धोनी सिर्फ आईपीएल में ही खेलते हैं लेकिन विकेट के पीछे उनकी फुर्ती का आज भी कोई जवाब नहीं है. महेंद्र सिंह धोनी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में हवा में उड़ते हुए विजय शंकर का कैच लिया.

8वें ओवर में विजय शंकर ने डैरेल मिचेल की गेंद को ड्राइव करने की कोशिश की. गेंद विजय के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर पहली स्लिप की तरफ गई. लेकिन विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी तैयार थे. उन्होंने हवा में छलांग लगाई और कैच को लपक लिया. धोनी के कैच पर पूरा चेपॉक स्टेडियम झूम गया.

धोनी की कीपिंग आज भी शानदार
चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी के खिलाफ सीजन में अपना पहला मैच खेला था. उस मैच में भी धोनी की कीपिंग का कमाल देखने को मिला था. आरसीबी की पारी के आखिरी गेंद पर दिनेश कार्तिक शॉट नहीं खेल पाए और रन भागने लगे. दूसरे छोर पर अनुज रावत थे. उन्होंने पूरी कोशिश की लेकिन धोनी ने अंडर आर्म थ्रो सीधा विकेट पर मार दिया.

इस मैच में भी धोनी भले ही बल्लेबाजी करने नहीं उतरे लेकिन फिर भी उनकी टीम ने गुजरात के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की. और गुजरात के फैंस का फाइनल की हार का बदला लेने का सपना अभी सपना ही रह गया. चेन्नई के लिए रचिन रविंद्र, कप्तान गायकवाड़ और शिवम दुबे ने शानदार पारी खेली.

- विज्ञापन -
Exit mobile version