MIvsGT: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जब मुंबई (MI) और गुजरात (GT) के बीच मैच शुरू हुआ तो सबकी निगाहें दोनों कप्तानों पर थी, क्योंकि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पहली बार मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे थे और शुभमन गिल (Shubhman Gill) किसी भी टीम के लिए पहली बार कप्तानी कर रहे थे। इससे पहले शुभमन गिल ने कभी आईपीएल में कप्तानी नहीं की थी, हालांकि उन्हें भारत के अगले कप्तान के तौर पर जरूर देखा जा रहा है। इसी दौड़ में हार्दिक पांड्या भी शामिल हैं, उन्होंने तो टी20 में भारत के लिए रोहित की गैरमौजूदगी में कप्तानी भी की है।
हार्दिक पर भारी पड़े गिल!
दोनों नए कप्तानों के लिए ये मैच एक तरीके से कप्तानी का टेस्ट था लेकिन हार्दिक पांड्या पर शुभमन गिल भारी पड़ गए। शुभमन गिल ने अपने गेंदबाजों को बढ़िया तरीके से इस्तेमाल किया, जबकि हार्दिक पांड्या चूक गए। प्वाइंट्स में समझिए दोनों की कप्तानी का अंतर।
A game of ᴇʙʙꜱ & ꜰʟᴏᴡꜱ 🫡@gujarat_titans display quality death bowling to secure a remarkable 6️⃣ run win over #MI 👏@ShubmanGill's captaincy starts off with with a W
Scorecard ▶️https://t.co/oPSjdbb1YT #TATAIPL | #GTvMI pic.twitter.com/jTBxANlAtk
— IndianPremierLeague (@IPL) March 24, 2024
हार्दिक पांड्या ने जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज को चौथा ओवर करवाया और उन्होंने अपने ही ओवर में विकेट ले लिया, लेकिन उसके बाद उनसे अगला ओवर नहीं करवाया, यहां तक कि 10 ओवर होने के बाद भी हार्दिक पांड्या ने बुमराह को याद नहीं किया।
दूसरी तरफ शुभमन गिल ने मोहित शर्मा जैसे बॉलर को बड़ी जिम्मेदारी दी और उन्होंने गुजरात के लिए दो विकेट चटकाये। जब रोहित शर्मा खतरनाक लग रहे थे तब वो स्पिनर को लेकर आये और साई किशोर ने हिटमैन को आउट किया। आखिरी ओवर उन्होंने उमेश यादव से करवाया जो ट्रंप कार्ड साबित हुआ।
हार्दिक पांड्या ने रन चेज करते वक्त खुद से पहले टिम डेविड को भेज दिया, जो ब्लंडर साबित हुआ। मुंबई इंडियंस वहीं से मैच में पीछे हो गई।
दूसरी तरफ शुभमन गिल ने बल्लेबाजी क्रम में फालतू के बदलाव नहीं किये और चीजें एकदम सिंपल रखीं।
हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा की मदद नहीं ली, जबकि शुभमन गिल लगातार आशीष नेहरा से बात करते रहे।
Now that's a 𝘾𝙤𝙢𝙚𝙗𝙖𝙘𝙠 😍
Umesh Yadav with the all important wicket of Hardik Pandya when it mattered the most 👏
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱
Match Updates ▶️ https://t.co/oPSjdbb1YT #TATAIPL | #GTvMI | @gujarat_titans pic.twitter.com/1ijg3ISCCt
— IndianPremierLeague (@IPL) March 24, 2024
हार्दिक पांड्या की जमकर हुई हूटिंग!
हार्दिक पांड्या आज पहली बार मुंबई की कप्तानी कर रहे थे, एक ओवर के बीच में रोहित शर्मा को उन्होंने बाउंड्री पर जाने को कहा। जब हार्दिक पांड्या ने इशारा किया किया तो रोहित शर्मा ने पूछा कि क्या मैं जाऊं। तब हार्दिक पांड्या ने कहा हां, क्योंकि रोहित शर्मा कभी भी बाउंड्री पर फील्डिंग नहीं करते हैं। उसके बाद भी हार्दिक पांड्या लगातार रोहित शर्मा को दायें, बायें करते रहे। इससे अहमदाबाद में दर्शक नाराज हो गए और हार्दिक पांड्या की हूटिंग करने लगे।