spot_img
Friday, March 14, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

मैच के दौरान फिलिस्तीन के सपोर्ट में काली पट्टी बांधना पड़ा भारी, ICC ने इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को माना दोषी

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा पर आईसीसी ने बिना अनुमति के मैच के दौरान काली पट्टी बांधकर उतरने का दोषी माना है। उस्मान ख्वाजा पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में फिलिस्तीन-इजराइल संघर्ष के विरोध में बांह पर काली पट्‌टी बांध कर उतरे थे।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी दोषी करार
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच ये मैच 14 से 18 दिसंबर तक पर्थ में खेला गया था। आईसीसी ने उनके ऊपर नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है। वहीं ख्वाजा इजराइल-हमास संघर्ष के कारण पीड़ित लोगों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए ऐसे जूते पहनना चाहते थे। जूते पर लिखा था कि सभी का जीवन समान है और स्वतंत्रता एक मानव अधिकार है।
ये था मामला
इसके लिए आईसीसी ने ऐसा करने की स्वीकृति नहीं दी थी। ख्वाजा ने दूसरी पारी में 190 गेंदों पर 90 रन की पारी खेली थी। आईसीसी की ओर से ख्वाजा के काली पट्‌टी बांधकर मैच में उतरने पर कहा गया है कि किसी भी खिलाड़ी को बांह पर काली पट्टी पहनने से पहले अपने देश के क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी से परमिशन लेनी पड़ती है।
उस्मान ख्वाजा ने दी सफाई
अगर ऐसा बिना इजाजत के किया जाता है तो ये आईसीसी के नियमों का उल्लंघन माना जाता है। इस पर ख्वाजा ने कहा कि वो आईसीसी के लगाए गए आरोपों को चुनौती देंगे। बॉक्सिंग डे टेस्ट में विरोध प्रदर्शन को जारी नहीं रखेंगे। ख्वाजा ने कहा कि सोशल मीडिया पर फिलिस्तीन-इजराइल संघर्ष में बच्चों के मारे जाने का वीडियो देखता हूं तो मैं भावुक हो जाता हूं। उन्होंने कहा, ये शोक के लिए था। मेरा कोई छिपा हुआ एजेंडा नहीं है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts