spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

ICC टेस्ट रैंकिंग में आर अश्विन नंबर वन बॉलर, टॉप-10 में कोहली एकमात्र भारतीय बल्लेबाज, केन विलियमसन का जलवा बरकरार

आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में सातवे से छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। आज जारी हुई ताजा टेस्ट बैटिंग रैंकिंग के टॉप-10 में भारत के इकलौते बल्लेबाज हैं। बॉलिंग रैंकिंग में टीम इंडिया के सबसे अनुभवी स्पिनर आर अश्विन टॉप पर बने हुए हैं।
आईसीसी ने जारी की टेस्ट रैंकिंग
वहीं भारत के खिलाफ इंग्लैंड को पहले टेस्ट में जीत दिलाने वाले ओली पॉप को 20 स्थान का फायदा हुआ है। वो 684 पॉइंट्स के साथ 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पहले टेस्ट में 196 रन की पारी खेली थी और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन पहले नंबर पर बरकरार हैं। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रुट और तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ हैं।
इन खिलाड़ियों ने लगाई छलांग
इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज बेन डकेट पांच पायदान के फायदे से 22वें नंबर पर पहुंच गए। उन्होंने पहले टेस्ट में भारत के खिलाफ 35 और 47 रनों की पारी खेली थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा वेस्टइंडीज के खिलाफ गाबा में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में अर्धशतक लगाने के बाद दो स्थान के सुधार के साथ आठवें स्थान पर आ गए हैं।
आर अश्विन का जलवा बरकरार
इसके अलावा बॉलिंग रैंकिंग में आर अश्विन नंबर एक पर हैं। दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के कागिसो रबाडा हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को एक स्थान का नुकसान हुआ है। टॉप-10 में तीन भारतीय अश्विन, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा शामिल हैं। ऑलराउंडर रैंकिंग में भारत के रवींद्र जडेजा टॉप पर हैं। तो वहीं आर अश्विन का दूसरा स्थान है और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts