spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

ICC की वनडे टीम के कप्तान बने रोहित, टेस्ट टीम में जड्डू का जलवा

ICC ODI Team of the year: आईसीसी ने अब वनडे टीम ऑफ द ईयर का ऐलान किया है। टी20 टीम के बाद अब वनडे टीम में एक कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी नहीं है। इसके अलावा आईसीसी ने टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का भी ऐलान किया. जिसका कप्तान ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को बनाया गया है। टेस्ट टीम में भारत का एक भी बल्लेबाज शामिल नहीं है।

वनडे टीम के रोहित कप्तान

रोहित शर्मा को आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम का कप्तान चुना गया, जिसमें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और मोहम्मद शमी-मोहम्मद सिराज की तेज गेंदबाजी जोड़ी के अलावा दो और भारतीयों को जगह मिली है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के बयान के अनुसार टीम में जगह बनाने वाले अधिकतर खिलाड़ी फाइनल में पहुंचे भारत (उप विजेता) और ऑस्ट्रेलिया (विजेता) के अलावा सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका से हैं।

पारी का आगाज करने का मौका रोहित और शुभमन गिल को दिया गया है। भारतीय कप्तान ने पिछले साल एकदिवसीय प्रारूप में 52 के औसत से 1255 रन बनाए। गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 208 रन की पारी खेली और 1584 रन के साथ इस प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को जगह मिली है जिन्होंने पिछले साल लगातार अच्छा प्रदर्शन किया और भारत के खिलाफ फाइनल में 137 रन की पारी खेली।

वनडे टीम में कोहली भी शामिल

मध्य क्रम में कोहली, न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल के अलावा दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन और मार्को यानसेन शामिल हैं। कोहली एकदिवसीय प्रारूप में 1337 रन बनाकर दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने पिछले साल छह शतक लगाए। उन्होंने एकदिवसीय प्रारूप में सर्वाधिक शतक के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा और विश्व कप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए।

गेंदबाजी आक्रमण में भारत के दो तेज गेंदबाज

गेंदबाजी आक्रमण में सिराज, शमी और कुलदीप यादव की भारतीय तिकड़ी के अलावा ऑस्ट्रेलिया के एडम जंपा को जगह मिली है। जंपा ने 26.31 के औसत से 38 विकेट चटकाए और विश्व कप के लगातार तीन मुकाबलों में चार विकेट चटकाए। वह प्रतियोगिता में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर रहे।

सिराज ने पिछले साल 44 विकेट चटकाए जिसमें श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल में 21 रन देकर छह विकेट भी शामिल रहे। भारत ने एशिया कप फाइनल में श्रीलंका पर एकतरफा जीत दर्ज की। कुलदीप ने पिछले साल 49 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल किए। पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर चार चरण में 25 रन देकर पांच विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। शमी ने पूरे साल शानदार प्रदर्शन करते हुए चार बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मुंबई में विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 57 रन पर सात विकेट रहा।

आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर

  • रोहित शर्मा (कप्तान) (भारत)
  • शुबमन गिल (भारत)
  • ट्रैविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)
  • विराट कोहली (भारत)
  • डेरिल मिशेल (न्यूजीलैंड)
  • हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर) (दक्षिण अफ्रीका)
  • मार्को जानसन (दक्षिण अफ्रीका)
  • एडम ज़म्पा (ऑस्ट्रेलिया)
  • मोहम्मद सिराज (भारत)
  • कुलदीप यादव (भारत)
  • मोहम्मद शमी (भारत)

टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का भी ऐलान

आईसीसी ने टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का भी ऐलान कर दिया है। इस टीम में भारत के किसी बल्लेबाज को जगह नहीं मिली है। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को इस टीम में जगह दी गई है, उसके अलावा ऑफ स्पिनर आर अश्विन को टेस्ट टीम में जगह दी गई है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts