- विज्ञापन -
Home Sports विराट कोहली ने चौथी बार जीता ICC का अवॉर्ड, पैट कमिंस का...

विराट कोहली ने चौथी बार जीता ICC का अवॉर्ड, पैट कमिंस का भी कमाल

ICC Player Of The Year: विराट कोहली भले ही इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो मैच नहीं खे रहे हैं. लेकिन वो अभी भी खबरों में बने हुए हैं. दरशल विराट कोहली को आईसीसी का बड़ा अवॉर्ड मिला है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ओर से साल 2023 के अवॉर्ड्स का ऐलान किया जा रहा है. विराट कोहली को आईसीसी मेन्स ओडीआई क्रिकेट ऑफ द ईयर 2023 चुना गया है. कोहली ने इस पुरस्कार की रेस में हमवतन खिलाड़ियों मोहम्मद शमी और शुभमन गिल के साथ ही डेरिल मिचेल (न्यूजीलैंड) को पछाड़ दिया. उधर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस आईसीसी मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023 चुने गए हैं. क्रिकेटर ऑफ द ईयर आईसीसी का सबसे बड़ा सम्मान है.

- विज्ञापन -

देखा जाए तो विराट कोहली चौथी बार ओडीआई क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने हैं. कोहली ने इससे पहले 2012, 2017 और 2018 में भी यह पुरस्कार जीता था. कोहली अब सबसे ज्यादा बार यह खिताब जीतने वाले प्लेयर बन गए हैं. कोहली ने साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स को पछाड़ा, जिन्होंने तीन बार ये खिताब हासिल किया था.

2023 में वनडे क्रिकेट में विराट कोहली
• मैच- 27
• कुल रन- 1377, एवरेज- 59.86
• शतक- 6, अर्धशतक- 8

पैट कमिंस का भी जलवा
पैट कमिंस ने आईसीसी मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर की रेस में भारतीय खिलाड़ियों विराट कोहली और रवींद्र जड़ेजा के साथ-साथ ट्रेविस हेड को पछाड़ दिया. कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में दो आईसीसी खिताब (WTC फाइनल और क्रिकेट वर्ल्ड कप) जीते. दोनों ही खिताब भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. पैट कमिंस ने साल 2023 में कुल 24 मैचों में 422 रन बनाने के साथ-साथ 59 विकेट लिए.

उधर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा को साल 2023 के लिए मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है. ख्वाजा ने इस पुरस्कार की रेस में भारत के रविचंद्रन अश्विन, इंग्लिश क्रिकेटर जो रूट और हमवतन ट्रेविस हेड को पछाड़ दिया. उस्मान ख्वाजा आईसीसी मेन्स टेस्ट क्रिकेट ऑफ द ईयर बनने वाले छठे ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर हैं. ख्वाजा से पहले रिकी पोंटिंग (2006), माइकल क्लार्क (2013), मिचेल जॉनसन (2014), स्टीव स्मिथ (2015) और पैट कमिंस (2019) भी ये पुरस्कार जीत चुके हैं.

कौन हैं उस्मान ख्लाजा?
उस्मान ख्वाजा का जन्म 18 दिसंबर 1986 को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुआ था. पांच साल की छोटी उम्र में उस्मान ख्वाजा अपने माता-पिता के साथ ऑस्ट्रेलिया चले गए. उस्मान ख्वाजा के पिता तारिक पाकिस्तान में एक क्लब क्रिकेटर थे, ऐसे में ख्वाजा का भी झुकाव इस खेल की ओर होना स्वाभाविक था.

डेब्यू से लेकर अब तक ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के लिए 71 टेस्ट, 40 वनडे और नौ टी20 मुकाबले खेले हैं. टेस्ट क्रिकेट में ख्वाजा ने अब तक 5278 रन बनाए हैं जिसमें 15 शतक और 25 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं, वनडे इंटरनेशनल में उनके नाम पर 1554 और टी20 इंटरनेशनल में 241 रन दर्ज हैं.

कुल 13 कैटेगरी में आईसीसी अवॉर्ड दिए गए हैं. आईसीसी पुरस्कार 2023 के विजेताओं का निर्धारण वैश्विक मीडिया प्रतिनिधियों, आईसीसी वोटिंग अकादमी और वैश्विक क्रिकेट प्रशंसकों के द्वारा किया गया है. फैन्स ने भी आईसीसी वेबसाइट के जरिए अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के लिए वोट किया.

- विज्ञापन -
Exit mobile version