ICC T20 Team Of The Year: टी20 वर्ल्डकप से पहले आईसीसी ने इस साल की टी20 टीम ऑफ द ईयर घोषित कर दी है। इस टीम का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया है। खास बात ये है कि आईसीसी की इस टीम में एक भी पाकिस्तानी खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है, जबकि भारत से चार खिलाड़ियों का नाम है।
पिछले साल सूर्या ने कई मौकों पर भारतीय टीम की कप्तानी की थी। वर्ल्ड कप के बाद उनकी कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में हराया था।
भारत के कुल चार खिलाड़ी
सूर्यकुमार यादव के साथ सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने एशियन गेम्स में नेपाल के खिलाफ शतक बनाया था। फ्लोरिडा में 51 गेंदों पर 84 रनों की नाबाद पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सीरीज में भी उनके बल्ले से विस्फोटक पारी निकली थी।
India's white-ball dynamo headlines the ICC Men's T20I Team of the Year for 2023 🔥
Check out who made the final XI 👇https://t.co/QrQKGYbmu9
— ICC (@ICC) January 22, 2024
लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी टीम का हिस्सा हैं। पिछले साल टी20 में बिश्नोई ने 18 विकेट लिए थे। वह रैंकिंग में नंबर एक तक भी पहुंचे। अशर्दीप ने 21 मैच में 26 विकेट लिए थे।
पाकिस्तान के एक भी खिलाड़ी को जगह नहीं
पाकिस्तानी खिलाड़ी खुद को टी20 की सबसे खतरनाक टीम बताते हैं लेकिन टी20 वर्ल्डकप से पहले जारी आईसीसी की टीम में एक भी पाकिस्तानी खिलाड़ी नहीं है। पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड में इस वक्त काफी बवाल चल रहा है, पीसीबी के अध्यक्ष ने भी अभी इस्तीफा दिया है, पाकिस्तानी कप्तान भी नये हैं, पहले बाबर आजम कप्तान थे अब टी20 में शाहीन शाह आफरीदी को कप्तान बनाया गया है।
इस प्रकार है 2023 की आईसीसी पुरुष टी20 टीम ऑफ द ईयर: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, फिल साल्ट, निकोलस पूरन, मार्क चैपमैन, सिकंदर रजा, अल्पेश रमजानी, मार्क अडायर, रवि बिश्नोई, रिचर्ड नगारवा, अर्शदीप सिंह।