spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

ICC World Cup 2023: दिलचस्प हुई सेमीफाइनल की रेस, बांगलादेश की हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हुई ये टीम !

ICC WORLD CUP 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के हुए 31वें मुकाबले के बाद पाकिस्तान की उम्मीद एक बार फिर से जाग गई है। कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में पाकिस्तान और बांग्लादेश का मैच हुआ। पाकिस्तान ने 7 विकेट बांग्लादेश को हराया (Pakistan Wins against Bangladesh) और एक आसान जीत दर्ज की जिसके बाद प्वाइंट्स टेबल में फेर बदल हुई, जिसके बाद सेमाफाइनल की रेस और भी ज्यादा दिलचस्प होने वाली है।

pakistan wins againts bangladesh, ICC World Cup 2023

लगातार चार हार के बाद पाकिस्तान की इस टूर्नामेंट में ये तीसरी जीत है और इस जीत के साथ पाकिस्तान ने अपने रन रेट में भी सुधार किया। पिछली हार के बाद कहा जा रहा था कि पाकिस्तान सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाएगी। लेकिन बंगलादेश के खिलाफ मिली इस जीत के बाद पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई (pakistan qualified for semi-final)  करने की रेस में फिर से शामिल हो गई है।

pakistan wins againts bangladesh

जीत के बाद पाकिस्तान प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर (Pakistan team in top 5) पर पहुंच गया है। वहीं बांग्लादेश की टीम लगातार 6 मैच हारी, और इस हार के बाद टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद भी खत्म हो गई।

pakistan wins againts bangladesh, bangladesh lose

बता दें कि बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, हालांकि टीम 45.1 ओवर्स में 204 रन पर ही ऑल आउट हो गई। बांग्लादेश की ओर से बल्लेबाज महमुदुल्लाह 56 रनों के साथ टॉप स्कोरर रहे। लिटन दास ने 45 और शाकिब ने 43 रनों का सहयोग दिया। वहीं पाकिस्तान की ओर से बल्लेबाज फखर जमां ने 81 रनों के साथ शानदार पारी खेली। अब्दुल्ला शफीक ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया, वहीं पाकिस्तानी बॉलर्स की बात करे तो शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम ने 3-3 विकेट चटकाए थे, और सात विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया। हालांकि कैप्टन बाबर आजम महज 9 रन ही बना पाए।

points table, icc world cup

इस मैच से पहले अफगानिस्तान पांचवे पायदान पर थी लेकिन पाकिस्तान का नेट रन रेट अफगानिस्तान से बेहतर होने की वजह से पाकिस्तान ने बाजी मार ली और अफगानिस्तान छठे नंबर पर खिसक गई। हालांकि इस मैच से प्वाइंट्स टेबल की टॉप 4 टीमों पर कोई असर नहीं हुआ। भारत (India) भी पहले नंबर पर बरकरार है। बता दे कि भारत ने 6 में से 6 मैच जीते हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनो के 8-8 प्वाइंट्स हैं। लेकिन बेहतर रन रेट के आधार पर न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया चौथे स्थान पर है। सातवें पर श्रीलंका, आठवें पर नीदरलैंड, बांग्लादेश नौवें स्थान पर और पिछली बार की चैंपियन टीम इंग्लैंड सबसे आखिरी स्थान पर है।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts