बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 80 रन है। अफ्रीकी टीम के लिए डीन एल्गर और टॉनी डी जोर्जी नाबाद लौटे। डीन एल्गर 29 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं, टॉनी डी जोर्जी 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारतीय टीम पहली पारी में 245 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई है। केएल राहुल ने 101 रन की पारी खेली और छक्का लगाकर ही अपना शतक भी पूरा किया। अभी दूसरे दिन में पहले सेशन का खेल जारी है।
राहुल ने जमाया शानदार शतक
एक समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम 150 रनों के अंदर सिमट जाएगी, लेकिन के एल राहुल की शानदार शतक की बदौलत भारत 245 रन बना सका। भारतीय टीम के विकेटकीपर बैटर राहुल ने छक्का लगाकर अपनी 8वीं सेंचुरी पूरी की। उन्होंने 66वें ओवर में जेराल्ड कुट्जी के खिलाफ मिड-विकेट दिशा में छक्का लगाया। राहुल ने अपनी फिफ्टी भी सिक्स लगाकर ही 80 बॉल पर पूरी की थी। पहले दिन उन्होंने 70 रन बनाए थे।
रबाडा झटके 5 विकेट
केएल राहुल 137 बॉल में 101 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी में 14 चौके और 4 सिक्स शामिल रहे। दक्षिण अफ्रीका से कगिसो रबाडा ने शानदार 5 विकेट लिए। रबाडा के अलावा नांद्रे बर्गर को 3 विकेट मिली है। जबकि जेराल्ड कूट्जी और मार्को यानसन को एक-एक विकेट मिला। भारत से विराट कोहली ने 38, श्रेयस अय्यर ने 31, शार्दूल ठाकुर ने 23 और यशस्वी जायसवाल ने 17 रन बनाए। बाकी बैटर्स 10 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।
अब हर दिन होगा 98 ओवर का खेल
सेंचुरियन टेस्ट में पहले दिन बारिश के कारण 59 ओवर का खेल ही हो सका। 31 ओवर के नुकसान की भरपाई करने के लिए दूसरे दिन का खेल आधे घंटे पहले यानी दोपहर एक बजे से शुरू होना था। लेकिन बारिश के कारण दूसरे दिन भी खेल शुरू करने में देरी हो गई। आखिर में खेल 55 मिनट देरी के बाद दोपहर 1:55 बजे शुरू हो सका। अब हर दिन 98 ओवर का खेल होगा।