IND vs AUS: हैदराबाद में खेले गए आखिरी T20 International में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी है। साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। खास बात ये है कि भारत ने घरेलू मैदानों पर टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 साल बाद कोई टी-20 सीरीज जीती है।
जब खुशी से झूम उठे रोहित-विराट
टीम इंडिया के लिए आखिरी ओवर में 11 रन की जरूरत थी। Virat Kohliने पहली गेंद पर छक्का लगाया और अगली ही गेंद पर आउट हो गए। अब पूरी टीम की धड़कने बढ़ी हुई थीं। आखिरी 2 गेंद पर 4 रनों की जरूरत थी। इसके बाद पांचवी गेंद पर Hardik Pandya ने चौका जड़कर भारत को जीत दिला दी। हार्दिक पांड्या के बल्ले से विनिंग चौका निकलते ही टीम इंडिया के Captain Rohit sharma और King Kohli खुशी से झूम उठे।
Moment of the day ❤️#INDvAUS pic.twitter.com/ZjMDHkyQpg
— Aman Tiwari (@amantiwari_) September 25, 2022
ऑस्ट्रेलिया ने दिया था 186 रनों का टारगेट
टॉस हारकर मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की थी। ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट खोकर 186 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टिम डेविड ने 54 और कैमरून ग्रीन ने 52 रन बनाए। वहीं भारत के लिए अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया को बहुत पीछे ढकेला
देखा जाए तो T-20 Cricket में भारत का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी बेहतर होता जा रहा है। इन दोनों टीमों के बीच अभी तक 26 टी-20 मैच हुए हैं, जिनमें भारत ने 15 मैच जीते हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 10 मैच जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा है।