- विज्ञापन -
Home Sports IND vs AUS: दिनेश कार्तिक की गलती पर आग बबूला हुए रोहित शर्मा,...

IND vs AUS: दिनेश कार्तिक की गलती पर आग बबूला हुए रोहित शर्मा, बीच मैदान में पकड़ा गला

- विज्ञापन -

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. वर्ल्ड कप से पहले भारतीय गेंदबाजों को आईना दिखाने का काम ऑस्ट्रेलिया ने किया है. भारतीय टीम को 4 विकेट पर करारी हार का सामना करना पड़ा। इस पूरे मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ी गेंदबाजों ने खराब प्रदर्शन दिया। वहीं गेंदबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन का खामियाजा भारत को भारी पड़ा। ऐसा ही एक पल इस मैच में आया। जब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) विकेटकीपर दिनेश कार्तिक पर भड़क गए और गुस्से में उन्होंने कार्तिक (Dinesh Kartik) की गर्दन पकड़ ली। भारतीय गेंदबाज 209 रन का लक्ष्य भी नहीं बचा सके। एशिया कप की तरह भुवनेश्वर कुमार ने एक बार फिर 19वें ओवर में खूब रन बटोरे,

उमेश यादव के ओवर में दिनेश कार्तिक ने स्टीव स्मिथ के लिए कट बैक की अपील नहीं की। रोहित शर्मा ने डीआरएस लिया और स्टीव स्मिथ आउट हो गए। उसी ओवर में ग्लेन मैक्सवेल को लेकर एक बार फिर से कट बैक की अपील की गई। दिनेश कार्तिक की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया। इसके बाद कप्तान रोहित ने आपा खो दिया और कार्तिक की गर्दन पकड़ ली। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

Shame on Rohit Sharma for trying to threaten Dinesh Karthik#SackRohit #INDvsAUS pic.twitter.com/BaZ6YD75MH

— flick (@133notout) September 20, 2022

यजुवेंद्र चहल के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद उमेश यादव ने अपने दूसरे ओवर में स्मिथ और मैक्सवेल को बैक टू पवेलियन की राह दिखाई। इसके अलावा ये दोनो बल्लेबाज तब आउट हुए जब DRS लिया। आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक ने दोनो बार एज लगने पर भी आउट होने की अपील नहीं की और यही वजह रही की रोहित शर्मा अपना आपा खोकर आग बबूला हो उठे और कार्तिक की गर्दन पकड़ ली। यही नहीं कार्तिक ने पूरे मैच में तीन बड़ी गलतियां की।

और पढ़िए – 

खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version