spot_img
Thursday, February 6, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

IND vs AUS 1st T20: टीम इंडिया के बॉलर्स ही बने विलेन, पहले ही मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से ऐसे हारा भारत

IND vs AUS 1st T20: टी-20 वर्ल्डकप की तैयारी करने में जुटी टीम इंडिया की पोल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में खेले गए पहले मैच में ही खुल गई। तीन टी-20 मैच की सीरीज़ के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से मात दी। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग की और ऑस्ट्रेलिया के सामने 208 रनों का टारगेट खड़ा कर दिया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने टारगेट को गेंद खत्म होने से पहले ही हासिल कर लिया और भारत सीरीज़ में 0-1 से पिछड़ गया है। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में हीरो Camron Green और Matthew Wade रहे। दोनों खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इन दोनों बल्लेबाजों के आगे Indian Bowlers पूरी तरह फेल साबित हुए। Camron ने 30 बॉल में 61 रन बनाए जबकि Matthew ने 21 बॉल में 45 रन बनाए। इस मुकबले में भारत की खराब बॉलिंग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आखिरी पांच ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 60 रनों से ज्यादा जरूरत थी जिसे बेहद ही आसानी से हासिल कर पाने में कामयाब रही।

Bowlers ने डुबोई टीम इंडिया के लुटिया

टीम इंडिया के लिए मैच में बॉलिंग यूनिट विलेन साबित हुई जो 208 रन भी नहीं बचा कर नहीं रख पाई।

टीम इंडिया के Strike Bowler भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 52 रन दिए बिना कोई भी विकेट लिए।
युजवेंद्र चहल ने सिर्फ 3.2 ओवर में 42 रन लुटवा दिए
 लंबे वक्त के बाद टीम में वापसी कर रहे हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 49 रन दे दिए
सिर्फ एक अकेले अक्षर पटेल ने बॉलिंग की लाज रखते हुए 4 ओवर में 17 रन दिए और 3 विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी
209 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से पहली बार ओपनिंग करने आए Camron Green तो भारतीय बॉलर्स पर बरस पड़े, उनका साथ कप्तान Aron Finch ने दिया। चौथे ओवर में भारत ने एरोन फिंच का विकेट झटका लेकिन कैमरून ग्रीन और स्टीव स्मिथ ने भारत पर हमला जारी रखा।

 कैमरून ग्रीन ने 30 बॉल में 61 रनों की पारी खेली
कैमरून ने 8 चौके और 4 छक्के लगाए

भारत की बल्लेबाजी 
टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 208 का बड़ा स्कोर बनाया। किंग कोहली इस मुकाबले में फ्लॉप साबित हुए। 

कप्तान रोहित शर्मा ने 11 रन बनाए 
पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 2 रन 
टीम के उप-कप्तान केएल राहुल ने 55 रनों की पारी खेली
 सूर्यकुमार यादव ने  46 रनों की पारी खेली
हार्दिक पंड्या ने 71 रन बनाए

लेकिन इस सबके बाद ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टिम डेविड, मैथ्यू वेड ने ऐसी कमाल की पार्टनरशिप की जिसने भारत से मैच छीन लिया। दोनों बल्लेबाजों ने सिर्फ 30 बॉल में 62 रनों की पार्टनरशिप की और भारत के 4 विकेट से करारी शिकस्त दी।

और पढ़िए – 

खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts