- विज्ञापन -
Home Sports IND vs AUS: DK को इशारा किया और अगली ही गेंद पर...

IND vs AUS: DK को इशारा किया और अगली ही गेंद पर पांड्या ने ऐसे छीन ली ऑस्ट्रेलिया से जीत

- विज्ञापन -

Ind vs Aus: किंग  विराट कोहली और सूर्यकुमार के अर्धशतकों की बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे T20 में हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने 2-1 से सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है। टीम इंडिया ने घरेलू मैदानों पर 9 साल बाद किसी T-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी है। बता दें कि 2013 के बाद से टीम इंडिया कंगारूओं को टी-20 सीरीज में नहीं हरा सकी थी। और इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या से विनिंग चौका निकाला । इसी बीच मैच का आखिरी ओवर में शानदार नजारा दिखा।  मैच के दौरान Hardik Pandya का Confidence Level हाई था। आखिरी ओवर की चौथी गेंद को जब हार्दिक मिस कर गए तो दूसरे एंड पर खड़े डीके ने उनकी तरफ देखा। 

अंतिम ओवर 

टीम इंडिया के लिए आखिरी ओवर में 11 रन की दरकार थी। कोहली ने पहली गेंद पर छक्का लगाया और अगली ही गेंद पर आउट हो गए। अब स्ट्राइक पर थे कार्तिक, जिन्हें तीसरी गेंद पर 1 रन लिया। फिर चौथी गेंद पांड्या मिस कर गए। आखिरी 2 गेंद पर 4 रनों की जरूरत थी ऐसे में सभी की नजरें पांड्या पर थीं।

पांड्या ने किया इशारा- मैं हूं ना

#HardikPandya just winked and told #DineshKarthik – ” Have faith”#INDvAUSpic.twitter.com/ZvdsxS3cb6

— MEWS (@mews_in) September 25, 2022

चौथी गेंद मिस करने के बाद पांड्या ने दूसरी तरफ खड़े दिनेश कार्तिक को इशारा किया कि मैं हूं ना..इसकी अगली ही बाल पर उन्होंने चालाकी से स्लिप में चौका निकाल दिया। हार्दिक पांड्या के बल्ले से विनिंग चौका निकलते ही टीम इंडिया के कप्तान और विराट कोहली खुशी से झूम उठे।

- विज्ञापन -
Exit mobile version