spot_img
Thursday, February 6, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

IND vs AUS T20: सीरीज में जीत के बाद भी ‘डरे-डरे’ क्यों हैं रोहित शर्मा?

IND vs AUS T20: टीम इंडिया ने आखिरी T20 International में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप से पहले इस सीरीज जीत से गदगद हैं, हालांकि टीम की कमजोरी को लेकर रोहित परेशान नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि टीम में अब भी सुधार की गुंजाइश है। 

ऐसा रहा मुकाबला

बता दें कि बीते मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के अर्धशतक और दोनों के बीच 104 रनों की साझेदारी की मदद से एक गेंद बाकी रहते चार विकेट पर 187 रन बनाकर जीत दर्ज की। भारत की जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि ‘यह शानदार लम्हा था। हम अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे और हमने ऐसा किया। 

अब भी सिरदर्द? डेथ ओवरों की गेंदबाजी 

भले ही T20 सीरीज में भारत ने जीत हासिल कर ली हो लेकिन कप्तान रोहित ने फिर भी कई विभागों में सुधार की गुंजाइश बताया है। खासकर डेथ ओवरों की गेंदबाजी में सुधार की जरूरत है। वैसे हर्षल और बुमराह काफी समय बाद खेल रहे हैं।ऑस्ट्रेलिया के मध्य और निचले क्रम को गेंदबाजी करना उनके लिए काफी मुश्किल है। वे ब्रेक के बाद आ रहे हैं और उन्हें लय में आने में समय लगेगा। 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts