- विज्ञापन -
Home Sports IND vs AUS T20 Series: इस अनजान बॉलर ने कप्तान रोहित शर्मा को...

IND vs AUS T20 Series: इस अनजान बॉलर ने कप्तान रोहित शर्मा को कर दिया परेशान, जानें कैसे

- विज्ञापन -

IND vs AUS T20 Series: तीन मैचों की T20 सीरीज का आगाज 20 सितंबर से होने जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के PCA  स्टेडियम में खेला जाना है। इससे पहले भारतीय खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस सेशन में भाग लिया। इस दौरान नेट गेंदबाजों ने भी भारतीय बल्लेबाजों को काफी ओवर्स बॉलिंग की। वैसे प्रैक्टिस सेशन में इस्तेमाल किए गए सभी आठ नेट गेंदबाजों में से लवदीप ने काफी प्रभावित किया और उन्होंने कोहली, रोहित और राहुल को सबसे ज्यादा बॉलिंग की।

रोहित शर्मा को किया परेशान

जहां तक ​​​​गेंद को स्विंग करने की बात है तो लवदीप के पास ट्रेंट बोल्ट या शाइन शाह अफरीदी की तरह तो क्वालिटी नहीं  है लेकिन Rohit और KL Rahul जैसे बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए काफी स्किल है। यह उनकी धीमी ‘Back Of The Hand’ स्लोअर बॉल थी जिसने रोहित को परेशान किया। शानदार बॉलिंग के लिए रोहित शर्मा ने इस गेंदबाज को कई बार सराहा। 

पंजाब के लिए खेल चुके हैं लवदीप

लवदीप पंजाब Under-23 के लिए खेल चुके है और उसके पास काफी क्षमता है। बता दें कि टीम को लेग स्पिनरों और बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के लिए भारतीय टीम प्रबंधन से विशेष अनुरोध मिले। इसलिए नेट सेशन के दौरान दो लेग स्पिनरों का चयन किया लेकिन लवदीप ही एक मात्र बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बचे थे।

विराट कोहली ने अच्छे से किया सामना

वैसे लवदीप सिंह ने जिन भारतीय बल्लेबाजों को गेंदबाजी की उनमें विराट कोहली सबसे सहज दिखे। लवदीप ने कहा, ‘विराट एक अलग लेवल पर हैं। मुझे लगा कि मैं उनके बल्ले को कभी नहीं मात दे सकता। बता दें कि संगरूर के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज लवदीप का लक्ष्य फिलहाल पंजाब की टीम में जगह बनाना है।

 

और पढ़िए – 

खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

- विज्ञापन -
Exit mobile version