Ind Vs Aus T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी-20 मैच हैदराबाद में खेला गया। सीरीज़ के इस आखिरी मैच में टीम इंडिया ने पहले बॉलिंग की, ऑस्ट्रेलिया ने 186 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। हालांकि मैच को भारतीय टीम ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। लेकिन इस मैच में एक बार फिर भारतीय टीम की बॉलिंग फेल नज़र आई। क्योंकि आखिरी के ओवर्स में टीम इंडिया के हर बॉलर्स को ज्यादा रन खाने पड़े, जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया इतना बड़ा स्कोर बना पाई।
वैसे ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में तेज़ शुरुआत मिली थी, लेकिन बीच में लगातार झटकों के बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ा गई थी। लेकिन भारतीय टीम की खराब बॉलिंग का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आखिरी तीन ओवर में भारत ने 46 रन लुटवा दिए। भारत की तरफ से आखिरी 3 ओवर तीन अलग-अलग बॉलर ने डाले और तीनों ही रन पिटवाते दिखे। इनमें भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल 46 रन लुटवा दिए। देखा जाए तो बुमराह के आने के बाद भी टीम की गेंदबाजी में सुधार देखने को नहीं मिला है।
आखिरी तीन ओवर
• 18वां ओवर: भुवनेश्वर कुमार, 21 रन
• 19वां ओवर: जसप्रीत बुमराह, 18 रन
• 20वां ओवर: हर्षल पटेल, 7 रन और 1 विकेट
किसने लुटवाए कितने रन?
भुवनेश्वर कुमार: 3 ओवर, 39 रन और 1 विकेट
अक्षर पटेल: 4 ओवर, 33 रन और 3 विकेट
जसप्रीत बुमराह: 4 ओवर, 50 रन
हार्दिक पंड्या: 3 ओवर, 23 रन
युजवेंद्र चहल: 4 ओवर, 22 रन और 1 विकेट
हर्षल पटेल: 2 ओवर, 18 रन और 1 विकेट
बता दें कि हैदराबाद में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली है। इसी के साथ भारत ने 3 मैच की टी-20 सीरीज़ को 2-1 से अपने नाम कर लिया।