IND vs AUS Test History: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आज यानी 22 सितंबर का दिन बेहद खास है। 1986 में 36 साल पहले इसी दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मद्रास टेस्ट मैच टाई हो गया था। 1877 से लेकर अब तक कुल 2,476 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं लेकिन ये केवल दूसरा मौका था जब मुकाबला टाई पर खत्म हुआ हो। इससे पहले साल 1960 में Australia और Westindies के बीच ब्रिस्बेन में खेला गया टेस्ट मैच टाई हुआ था।
डीन जोन्स की रही थी शानदार बल्लेबाजी
उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलन बॉर्डर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट के नुकसान पर 574 रन का टारगेट खड़ा किया था।
डीन जोन्स ने शानदार 210 रनों की पारी खेली थी
ओपनर डेविड बून ने 122 और कप्तान एलन बॉर्डर ने 106 रनों का योगदान दिया था
भारत की तरफ से ऑफ स्पिनर शिवलाल यादव ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए थे.
कपिल देव ने जड़ा शतक
टारगेट के जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 397 रनों पर सिमट गई थी, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया को 177 रनों की बढ़त मिल गई।
भारत के लिए कप्तान kapil Dev ने 138 गेंदों पर 119 रन बनाए थे।
रवि शास्त्री ने 62
कृष्णमाचारी श्रीकांत ने 53
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 50 रनों का योगदान दिया था
जब मनिंदर हुए LBW
दूसरी पारी में भारत की तरफ से Sunil Goveskar ने 92 और मोहिंदर अमरनाथ ने 51 रनों की पारी खेलकर जीत की उम्मीदों को जीवंत कर दिया था। मैच के आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 1 विकेट पर 4 रन की जरूरत थी। जीत दिलाने की जिम्मेदारी मनिंदर के कंधो पर थी और वो LBW करार दिए गए।इस तरीके से भारत की दूसरी पारी 347 रनों पर सिमट गई और मैच टाई पर खत्म हो गया।
मुकाबले में डीन जोन्स और कपिल देव दोनों को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच चुना गया था क्योंकि मुकाबला बराबरी पर खत्म हुआ था।