Rohit Sharma India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मैच कल यानी 20 सितंबर को खेला गया जिसमें टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। कारण रहा भारत की गेंदबाजी। भले ही मोहाली के मैदान पर भारत में पहले बैटिंग की हो और 208 रनों का टारगेट खड़ा कर दिया हो लेकिन गेंदबाजी के कारण मैच हाथों से निकल गया।
गेंदबाजी पर गौर करने की जरूरत
मैच के बाद कप्तान Rohit Sharma अपने बॉलर्स पर भड़कते दिखाई दिए। रोहित ने बताया कि कहां टीम से गलती हुई और मैच का टर्निंग पॉइंट क्या रहा। रोहित ने भी माना कि टीम इंडिया की गेंदबाजी अच्छी नहीं रही और अगले मैच से पहले गेंदबाजी पर गौर करने की बेहद जरूरत है।
‘200 रन बनाकर भी रिलेक्स नहीं हो सकते’
वैसे देखा जाए तो Team India के लिए डिफेंड करने के लिए 200 का स्कोर अच्छा होता है। लेकिन चूक ये रही कि Fielding के दौरान भी भारत जीत के मौकों को भुनाने में कामयाब नहीं हो पाया और गेंदबाजी में भी जोश एकदम फीका नजर आया। हालांकि बैटिंग में दमदार परफॉर्मेंस रही। इस पर कप्तान रोहित शर्मा ने भी कहा कि मैच काफी अच्छा रहा, क्योंकि इसमें पता चला है कि हम कहां गलत रहे। हम जानते थे कि इस मैदान पर Highscoring मैच होते हैं। आप 200 रन बनाकर भी रिलेक्स नहीं हो सकते।’
ये रहा मैच का टर्निंग पॉइंट
बता दें कि टीम इंडिया ने कुछ विकेट जल्दी ले लिए, साथ ही कुछ Extra Ordinary Shots भी खेले। मैच में हुई हार को लेकर रोहित शर्मा ने मैच का Turnig Point आखिरी 4 ओवर में 60 रनों को डिफेंड करना बताया जहां भारतीय गेंदबाज Extra Wicket नहीं ले सके और यही मैच का टर्निंग पॉइंट रहा। लेकिन उस स्थिति में एक और विकेट मिलता, तो मैच का Result कुछ और हो सकता था।’ इसलिए कप्तान रोहित शर्मा के मुताबिक भी अगले मैच से पहले अपनी गेंदबाजी पर समीक्षा की जरूरत है।’
और पढ़िए –
हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें