spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

IND vs NZ: मोहम्मद सिराज ने तोड़ दिया जसप्रीत बुमराह का खतरनाक रिकॉर्ड,साबित कर दिया सिराज जैसा कोई नहीं

IND vs NZ: कल यानि 18 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मुकाबला खेला गया जिसमें मोहम्मद सिराज ने गजब की गेंदबाजी करते हुए कीवी टीम से जीत छीन ली। सिराज ने 10 ओवर की बॉलिंग में 46 रन देकर 4 विकेट निकाले। इस दौरान उन्होंने दो ओवर मेडन भी डाले और इसी के साथ सिराज ने अपने इस शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

बेस्ट बॉलिंग एवरेज वाले इंडियन गेंदबाज

दरअसल मोहम्मद सिराज अब वनडे फॉर्मेट में भारत की तरफ से बॉलिंग एवरेज वाले इंडियन गेंदबाज बन गए हैं जबकि उनसे पहले ये रिकॉर्ड टीम इंडिया के जसप्रीत बुमराह के पास था। लेकिन कल के वनडे के बाद अब ये रिकॉर्ड सिराज ने अपने नाम कर लिया है।

जानकारी के लिए बता दें कि जसप्रीत बुमराह का कम से कम 150 ओवरों के बाद वनडे में बॉलिंग का एवरेज 24.30 रहा था लेकिन अब मोहम्मद सिराज 150 ओवरों के बाद 21.02 एवरेज के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि तीसरे स्थान पर मोहम्मद शमी हैं।

सिराज ने की शानदार गेंदबाजी

कल के मैच में मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया की तरफ से शानदार बॉलिंग करते हुए 10 ओवर में चार विकेट चटकाए। पहले उन्होंने शुरुआत में ही दो विकेट निकाले जिससे न्यूजीलैंड की टीम दवाब में आ गई। वहीं जब कीवी टीम एक बार फिर मैच में वापसी करने लगी तो सिराज ने डेथ ओवर में शानदार गेंदबाजी की और एक ही ओवर में दो विकेट लेकर टीम इंडिया की राह आसान कर दी और टीम को 12 रनों से जीत दिला दी।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts