- विज्ञापन -
Home Sports IND vs NZ: दोहरा शतक ठोकने वाले गिल के जवाब पर रोहित शर्मा...

IND vs NZ: दोहरा शतक ठोकने वाले गिल के जवाब पर रोहित शर्मा की छूट गई हंसी

- विज्ञापन -

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक वनडे सीरीज जारी है। इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 12 रनों से मात दे दी। हैदराबाद में खेला गया ये मैच आखिरी ओवर तक गया था। सांस रोक देने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 50वें ओवर की दूसरी गेंद पर जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड के लिए माइकल ब्रेसवेल ने तूफानी अंदाज में बैटिंग की जिन्हें शार्दूल ठाकुर ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया और भारत ने जीत अपने पाले में कर ली।

आपको बता दें कि हैदराबाद में तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला पहला मुकाबला खेला गया था। जिसमें भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में न्यूजीलैंड को 350 रन का टारगेट दिया था जिसके जवाब में कीवी टीम 337 रन पर ही सिमट गई। इस मुकाबले में माइकल ब्रेसवेल ने 140 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके।

टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे शुभमन गिल

इस मैच के हीरो टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल रहे जिन्होंने 208 रनों की शानदार पारी खेली। गिल ने 145 गेंद में दोहरा शतक ठोका जिसमें 9 छक्के और 19 चौके शामिल रहे। इस रोमांचक जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शुभमन गिल का इंटरव्यू लिया।

रोहित शर्मा ने की शुभमन गिल की तारीफ

बता दें कि मैच के बाद रोहित शर्मा ने शुभमन गिल की जमकर तारीफ की और कहा कि जिस तरह आपने बल्लेबाजी की और अपना ध्यान उसपर रखा वो बहुत अच्छा था। तो जवाब में गिल ने भी कह दिया कि ये सोच रहा था कि हमारे विकेट गिर गए हैं और मुझे सही से खेलना होगा इसलिए मैंने सामने वाली टीम के गेंदबाजों पर दबाव बनाया।

ईशान किशन ने गिल से पूछा ये सवाल

आपको बता दें कि इंटरव्यू के दौरान ईशान किशन ने शुभमन गिल से सवाल किया और कहा कि मैच से पहले आपका क्या करते हैं और क्या सोचा था तो इसके जवाब में रोहित शर्मा ने कहा आप दोनों एक साथ ही सोते हो। जिस पर गिल ने जवाब दिया कि हां लेकिन ये मेरी चलने नहीं देता और कहता है आप मेरे कमरे में सो रहे हो तो यहां मेरी चलेगी।

- विज्ञापन -
Exit mobile version