- विज्ञापन -
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार यानी 27 नवंबर को खेला जाना है। इसके लिए टीम इंडिया हैमिल्टन पहुंच चुकी है और अपनी पहली हार के बाद कप्तान शिखर धवन एक मजबूत टीम के साथ मैदान में उतरने की तैयारी में है। लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल अय्यर का ये बयान पहले मैच को लेकर है जिसमें उनका कहना है कि ‘लैथम और विलियमसन ने शानदार बल्लेबाजी की वे जानते थे कि किस गेंदबाज को कब निशाना बनाना है।
क्या बोले श्रेयस अय्यर!
गौरतलब है कि अपना पहला मुकाबला भारत, न्यूजीलैंड के हाथों 7 विकेट से गंवा चुका है। अब अपने बयान में श्रेयस अय्यर ने कहा है कि ‘हम जिस स्थिति में थे वहां से 307 रन का स्कोर अच्छा था। फिर कुछ चीजें हमारे पक्ष में नहीं रही, हालांकि ये हार हमारे लिए एक सीख थी। भारत से यहां आकर खेलना आसान नहीं होता। हर जगह विकेट अलग-अलग होती है और मानसिक रूप से मजबूत होना होगा। अब अगले मैच में नई रणनीति के साथ कमबैक करने की भी बात अय्यर ने अपने बयान में कही है।
अब वनडे सीरीज का दूसरा मुकबला टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 27 नवंबर हैमिल्टन के सीडन पार्क में खेला जाएगा, जिसमें टीम इंडिया एक मजबूत प्लेइंग 11 के साथ मैदान में उतरेगी और सीरीज में बराबरी करने का दम भरेगी।
ये होगी टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11!
शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर),शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, कुलदीप सेन।
- विज्ञापन -