- विज्ञापन -
Home Sports IND vs NZ 1st ODI: बल्लेबाजी तो दूरविकेटकीपिंग नहीं कर पा रहे पंत,...

IND vs NZ 1st ODI: बल्लेबाजी तो दूरविकेटकीपिंग नहीं कर पा रहे पंत, देखें VIDEO

- विज्ञापन -

IND vs NZ 1st ODI: भारत-न्यूजीलैंड के बीच आज यानि 25 नवंबर को पहला वनडे मुकाबला खेला गया जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन दूसरी तरफ ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। जबकि पंत को बार-बार मौके दिए जा रहे हैं, लेकिन वे न टी20 और न ही वनडे क्रिकेट में कुछ खास कर पा रहे हैं।

इसी कड़ी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में ऋषभ पंत पर एक बार फिर भरोसा जताया गया लेकिन वो खरे नहीं उतर पाए हैं। बल्लेबाजी तो छोड़ो पंत की फिटनेस और विकेट के पीछे फील्डिंग पर भी सवाल उठना शुरू हो गए हैं।

बॉल रोकने की नहीं की कोशिश

ऐसा नजारा उमरान मलिक की गेंद पर देखने को मिला जब उमरान की अंदर आती स्विंग गेंद पर कप्तान केन विलियमसन बीट हुए और बॉल विकेट के पीछे उड़ गई। लेकिन पंत ने इसे रोकने की भी कोशिश नहीं की। वो तो बस मुंह नीचे कर इस बॉल को बाहर जाने का अनुमान लगाते रहे जिसका नतीजा ये हुआ कि बॉल सीधा बाउंड्री लाइन पार कर गई।

What kind of wicket keeping is this??#RishabhPant pic.twitter.com/RHeqNefp16

— Kevin 💙 (@kapil_gv) November 25, 2022

What kind of wicket keeping is this??#RishabhPant pic.twitter.com/RHeqNefp16

— Kevin 💙 (@kapil_gv) November 25, 2022

पिछले 5 मैचों की परफॉर्मेंस

अगर पिछले 5 मैचों में ऋषभ पंत की परफॉर्मंस देखें तो सिर्फ 41 रन बना पाए हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए थे।
इंग्लैंड के खिलाफ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
 न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दो मैचों में 6 और 11 का ही स्कोर बना सके।
पहले वनडे में 15 रन ही बना सके।

बहरहाल अब देखना ये होगा कि पंत को आगे कितने मौके मिलते हैं।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version