spot_img
Saturday, October 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

IND vs NZ 1st T20: पहले ही टी20 में कप्तान पांड्या ने खेली खतरनाक चाल, अचानक प्लेइंग 11 में कराई इस खिलाड़ी की एंट्री

IND vs NZ 1st T20: भारत और न्यूजीलैंग के बीच पहला टी20 मुकाबला खेला जा रहा है तो टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले ही टी20 इंटरनेशनल मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है यानि कीवी टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला रांची के JSCA स्टेडियम में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या ने खतरनाक चाल चली और एक मैच विनर की 6 महीने बाद भारत की टी20 टीम की प्लेइंग इलेवन में एंट्री करा ली है।

कप्तान पांड्या की खतरनाक चाल

दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम में जिस खिलाड़ी की एंट्री कराई गई है वो मैच विनर पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड टीम को अकेले ही तहस-नहस करने का दमखम रखता है। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में इस मैच विनर की एंट्री से न्यूजीलैंड टीम में भी दहशत फैल गई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या ने बड़ा मास्टर कार्ड खेलते हुए 6 महीने बाद अचानक टी20 टीम में घातक चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव की एंट्री कराई है। कुलदीप यादव अपने अकेले दम पर भारत को मैच जिता सकते हैं।

6 महीने बाद टी20 में इस घातक प्लेयर की एंट्री

आपको बता दें कि कुलदीप यादव न्यूजीलैंड टीम की बैटिंग लाइनअप को तहस-नहस कर सकते हैं। उन्होने कुलदीप यादव ने अपना आखिरी टी20 मैच 7 अगस्त 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉडरहिल में खेला था,जिसमें कुलदीप यादव ने 3 विकेट झटके थे।

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉडरहिल में टी20 मैच खेलने के बाद से कुलदीप यादव टी20 टीम से बाहर चल रहे थे लेकिन अब कुलदीप यादव 6 महीने बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में गदर मचाने के लिए तैयार हैं।

कुलदीप यादव का रिकॉर्ड

आपको बता दें कि कुलदीप यादव ने 8 टेस्ट मैचों में 34 विकेट हासिल किए हैं। 78 वनडे मैचों में 130 विकेट

25 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 44 विकेट
59 IPL मुकाबलो में 61 विकेट

इस हिसाब से कुलदीप यादव के आने से न्यूजीलैंड की टीम में दहशत का माहौल है क्योंकि कुलदीप यादव विकेट टू विकेट बॉलिंग से बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका कम ही देते हैं। ये खतरनाक खिलाड़ी एक विकेट टेकर गेंदबाज हैं जो तरकश में हर वो तीर रखता है जो विरोधी टीम को धराशाई करने के लिए काफी है।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts