spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

IND vs NZ 1st T20: हार्दिक पांड्या से सहमत हुए न्यूजीलैंड के कप्तान, मैच के बाद कह दी ये बात

IND vs NZ 1st T20: भले ही वनडे सीरीज में टीम इंडिया क्लीन स्वीप कर चुकी है लेकिन टी20 के पहले ही मुताबले में इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची में खेले मुकाबले में 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। कीवी टीम ने 20 ओवर में 176 रनों का टारगेट थमाया जिसका पीछा करने उतरी टीम इंडिया के तीन विकेट महज 15 रन के अंदर ही गिर गए। इसके बाद आखिर में वाशिंगटन सुंदर ने खतरनाक पारी खेली लेकिन वे भी टीम को जीत नहीं दिला पाए। वहीं मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने पिच को लेकर जो बयान दिया न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने उसका समर्थन किया है।

पांड्या ने पिच को लेकर कही ये बात

दरअसल मैच हारने के बाद पांड्या ने कहा कि किसी ने सोचा भी नहीं था कि विकेट ऐसा खेलेगी। इसे देख दोनों टीमें हैरान रह गईं लेकिन उन्होंने इस पर बेहतर क्रिकेट खेला और इसलिए नतीजा ऐसा ही निकला। असल में नई गेंद पुरानी से ज्यादा टर्न ले रही थी और जिस तरह से स्पिन और बाउंस हुई उसने हर किसी को हैरत में डाल दिया।

मिचेल सेंटनर ने किया हार्दिक का समर्थन

दूसरी तरफ 21 रनों से जीत हासिल करने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर गदगद नजर आए हालांकि वो भी पांड्या की ही तरह पिच का टर्न देखकर हैरान रह गए थे। उन्होंने कहा कि ये हम सभी के लिए बेहद हैरान करने वाला था। जिस तरह पिच ने दूसरी इनिंग में बॉल को टर्न कराने में मदद की तो उसे देखकर अच्छा लगा।

न्यूजीलैंड के कप्तान ने आगे ये भी कहा कि मुझे नहीं लगता कि हम कभी भी सुरक्षित थे, 170 के आसपास डेरिल ने एक-दो को हिट करके अच्छा किया और बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। टॉस में हम गेंदबाजी करने जा रहे थे क्योंकि हम जानते हैं कि यहां ओस के साथ पीछा करना बहुत अच्छा है।

अब कहीं ना कहीं कीवी टीम ने वनडे की हार का बदला लेना शुरु कर दिया है जिसमें देखने वाली बात होगी कि ये सिलसिला जारी रहता है या नहीं।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts