IND vs NZ 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज होगा दूसरा वनडे,शार्दुल और उमरान में किसे मिलेगा मौका

IND vs NZ 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज रायपुर में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला बेहद जरूरी होने वाला है क्योंकि जहां एक तरफ भारतीय टीम दूसरा मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने की कोशिश करेगी तो वहीं कीवी टीम के लिए करो या मरो की स्थिति होगा जो सीरीज को बचाने के लिए दूसरा मैच जीतना चाहेगी। दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।
गौरतलब है कि दोनों के बीच खेला गया पहला मैच काफी रोमांचक था और भारत ने 12 रनों से जीत हासिल कर ली थी जिसके बाद दूसरे वनडे में भी कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। इसी के साथ निगाहें इस पर भी टिकी है टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले में उमरान और शार्दुल में से किसे मैदान में उतरने का मौका देते हैं।
शार्दुल और उमरान में कौन?
आपको बता दें कि पहले वनडे में शार्दुल ठाकुर को मौका मिला था और तेज गेंदबाद उमरान मलिक को बेंच पर बैठना पड़ा था लेकिन जिस लय में उमरान मलिक गेंदबाजी कर रहे हैं उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। अब कप्तान रोहित शर्मा को ये फैसला लेना होगा कि रायपुर में किसे मौका दिया जाए।
देखा जाए तो टीम इंडिया के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे का कहना है कि हमने पहले वनडे में शार्दुल को टीम में रखा क्योंकि वो बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं। यही कारण है कि उन्हें टीम में जगह दी गई जिस तरह से उमरान आगे बढ़ रहे हैं उसे देखकर काफी खुशी होती है। पारस का कहना है कि जहां तक विश्व कप की बात है तो उमरान पूरी तरह रणनीति में शामिल हैं और टीम के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं।
भारत और न्यूजीलैंड में कौन किसपर भारी
अगर रिकॉर्ड की बात करें तो भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमें वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में ओवरऑल 114 बार आमने सामने हो चुकी हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने 56 मैच जीते हैं जबकि कीवी टीम ने 50 वनडे में भारत को हराया था जबकि 7 मैच बेनतीजा रहे हैं और एक मुकाबाल टाई रहा है। भारत ने घर पर 26 और न्यूजीलैंड ने अपने घरेलू सरजमीं पर 26 वनडे जीते हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने घर के बाहर 14 वनडे अपने नाम किए हैं।