IND vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला क्राइस्टचर्च में जारी है। टॉस जीतकर न्यूजीलैंड पहले गेंदबाजी कर रहा है तो वहीं भारतीय टीम की बल्लेबाजी चल रही है। टीम ने शिखर धवन, शुभमन गिल और ऋषभ पंत का विकेट गंवा दिया है। वैसे तो मैच से पहले टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है और संजू सैमसन को फिर टीम में जगह नहीं दी गई है। लेकिन इसी बीच श्रेयस अय्यर ने वो क्लास दिखा दी कि किंग कोहली की याद आ गई।
श्रेयस अय्यर का क्लास
दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में खतरनाक फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर ने अपनी स्कील की झलक शुरुआत में ही दे दी। उन्होंने क्रीज पर आते ही पहली ही गेंद पर एडम मिलने को एक शानदार कवर ड्राउव खेलकर चौका जड़ दिया। उनके इसी शॉट ने विराट कोहली की याद दिला दी क्योंकि किंग कोहली इस कला में माहिर हैं।
aate hi shuru ho gaye! 😎
You shouldn’t miss Shreyas Iyer’s batting in the 3rd #NZvIND ODI, LIVE & EXCLUSIVE on Prime Video: https://t.co/K6C8R5RMPc#NZvINDonPrime #CricketOnPrime pic.twitter.com/9GWTsZsAEy
— prime video IN (@PrimeVideoIN) November 30, 2022
aate hi shuru ho gaye! 😎
You shouldn’t miss Shreyas Iyer’s batting in the 3rd #NZvIND ODI, LIVE & EXCLUSIVE on Prime Video: https://t.co/K6C8R5RMPc#NZvINDonPrime #CricketOnPrime pic.twitter.com/9GWTsZsAEy
— prime video IN (@PrimeVideoIN) November 30, 2022
लेकिन श्रेयस अय्यर यहीं नहीं रुके उन्होंने अगले ही ओवर में मैट हेनरी को भी एक दमदार स्ट्रेट ड्राइव खेली और बल्ले से एक मधुर आवाज आई। बता दें कि अय्यर ने पहले वनडे मैच में भी 80 रनों की तूफानी पारी खेली थी।
भारतीय प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन
केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन
भारत के पास बराबरी का मौका
बता दें कि सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी वहीं दूसरी मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। इस हिसाब से सीरीज में न्यूजीलैंड 1-0 की बढ़त से आगे है। हालांकि इस मैच में भारत के लिए सीरीज बराबर करने का आखिरी मौका है। तो देखना होगा कि भारत इस मौके को भुनाने में कामयाब हो पाता है या नहीं।