spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

IND vs NZ ODI: टीम में हो सकती है संजू सैमसन की एंट्री,शिखर धवन ने दिया ये बयान

IND vs NZ ODI: हाल ही में भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज खत्म हुई है जिसमें संजू सैमसन को भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई थी। हालांकि अब 25 नवंबर से शुरू होने जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में उनकी जगह पक्की मानी जा रही है। ऋषभ पंत के टी 20 वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में फ्लॉप शो के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की दावेदारी पक्की हो गई है।

हालांकि देखने वाली बात ये होगी कि कप्तान शिखर धवन उन्हें मौका देते हैं या नहीं, लेकिन धवन का संजू सैमसन को टी 20 सीरीज से दरकिनार करने पर बयान जरूर सामने आया है। दरअसल कप्तान शिखर धवन खुद कई बार प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे हैं तो उन्होंने खुलासा किया है कि सैमसन की लगातार अनदेखी क्यों की जाती है।

सैमसन जैसे खिलाड़ियों को पहले ही पता होता है

बता दें कि धवन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सैमसन को प्लेइंग इलेवन में क्यों नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में नहीं होने पर इस दौर से गुजरता है, भले ही उन्होंने पिछली सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया हो। इसलिए बातचीत से ही रास्ता निकल सकता है। सैमसन जैसे खिलाड़ियों को पहले से ही पता होता है कि उन्हें टीम में क्यों नहीं रखा गया।

वनडे में एवरेज

जानकारी के लिए बता दें कि कप्तान हार्दिक पांड्या के दीपक हुड्डा के रूप में बल्लेबाजी ऑलराउंडर चुनने के कारण विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन टी20 सीरीज में खेलने से चूक गए लेकिन पांड्या की गैरमौजूदगी में एक फिनिशर की भूमिका की तलाश में है तो सैमसन को शामिल किया जा सकता है।

28 साल के सैमसन ने जुलाई साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। जिसके बाद अब तक 10 मैचों की 9 ईनिंग में वो 294 रन ठोक चुके हैं। इसमें 86 रन की नाबाद पारी भी शामिल है।

सैमसन अब तक दो अर्धशतक
21 चौके-15 छक्के जड़ चुके हैं
टी 20 इंटरनेशनल के 16 मैचों की 15 ईनिंग में 296 रन दर्ज हैं।

अब देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान शिखर धवन पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन या ऋषभ पंत में से किसे एंट्री देते हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts