- विज्ञापन -
IND vs NZ ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 25 नंवबर यानि कल से वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है। इस सीरीज के लिए शिखर धवन को टीम इंडिया की जिम्मेदारी सौंपी गई है और सीरीज शुरु होने से ठीक पहले धवन ने बड़ा बयान दे दिया है। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को बड़ी चेतावनी दी है कि वो कोई भी फैसला लेने में हिचकिचाएंगे नहीं…
कप्तान के तौर पर हो गया हूं मैच्योर
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले कप्तान शिखर धवन को जा बयान सामने आया है उसमें उन्होने कहा है कि ‘मैं कप्तान के तौर पर मैच्योर हो गया हूं और कठिन फैसले ले सकता हूं। अब वो दिन गए जब मैं बड़े फैसले लेने से हिचकिचाता था। अब जो किसी खिलाड़ी को अच्छे न लगे और टीम के हित में हों मैं वो फैसले लेने से हिचकिचाता नहीं हूं।
लीडरशिप को लेकर धवन ने कही ये बात
इसके अलावा टीम इंडिया की कप्तानी मिलने और लीडरशिप पर बात करते हुए शिखर धवन बोले कि बैलेंस बनाए रखना और खिलाड़ियों का भरोसा जीतना अहम बात होती है। मैं बहुत कम दबाव महसूस करता हूं और अपने आसपास का माहौल खुशनुमा रखता हूं।
ये रहा मैच का शेड्यूल
पहला मैच- 25 नवंबर 2022
दूसरा मैच – 27 नवंबर 2022
तीसरा मैच – 30 नवंबर 2022
टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, उमरान मलिक, कुलदीप सेन,शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव।
- विज्ञापन -