spot_img
Friday, September 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

IND vs NZ T20: ऋतुराज के चोटिल होने से खुल गई इस विस्फोटक खिलाड़ी की किस्मत! उड़ा देगा कीवी गेंदबाजों के होश

IND vs NZ T20: वनडे के बाद अब टी20 में भारतीय टीम कीवी टीम का सफाया करने के इरादे से मैदान में उतरेगी लेकिन पहले टी20 मुकाबले से पहले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को कलाई में दर्द हुआ तो कलाई की चोट के चलते पूरी सीरीज में उनके खेलने पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इस सलामी बल्लेबाज के चोटिल होने के बाद ही एक विस्फोटक खिलाड़ी का रास्ता साफ हो गया है। अब अगर इस खिलाड़ी को भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में मौका मिलता है तो वो कीवी गेंदबाजों के होश उड़ा सकता है।

धमाल मचा सकते हैं पृथ्वी शॉ

दरअसल यहां पृथ्वी शॉ की बात हो रही है जिन्होंने हाल में घरेलू क्रिकेट रणजी में कमाल की बल्लेबाज की है और वो इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में भी चल रहे हैं। रणजी में धमाकेदार प्रदर्शन के चलते ही उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए चुना गया है। अब देखने वाली बात होगी कि क्या कप्तान हार्दिक पांड्या चोटिल ऋतुराज की जगह उन्हें मौका देते हैं या नहीं, अगर शॉ को मौका मिलता है तो वो उसका पूरा फायदा उठाने की चाह रखेंगे।

ऋतुराज नहीं शॉ हैं प्रबल दावेदार

अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतुराज गायकवाड़ सीरीज से बाहर होते हैं तो  BCCI उनकी जगह किसी खिलाड़ी को टीम में नहीं लाएगा क्योंकि पहले से ही टीम इंडिया में 3 सलामी बल्लेबाज शामिल हैं जिनमें सबसे पहले नाम शॉ का है।

पृथ्वी शॉ में हैं ये खासियत

दरअसल पृथ्वी शॉ एक विस्फोटक सलामी बल्लेबाज हैं और उनके पास तेज रफ्तार से रन बनाने की कैपेसिटी है। शॉ मैदान के किसी भी कौने में लंबे छक्के लगा सकते हैं और देखा जाए तो शॉ ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 1 टी20 मैच खेला है जिसमें पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts