- विज्ञापन -
Home Sports IND vs SA 2nd T20: मैच के दौरान भड़के रोहित शर्मा, अंपायर से...

IND vs SA 2nd T20: मैच के दौरान भड़के रोहित शर्मा, अंपायर से मांगने लगे DRS, जानें क्यों

- विज्ञापन -

IND vs SA 2nd T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग की और मैच के शुरुआती ओवर्स में ही फैन्स को काफी कुछ ड्रामा देखने को मिल गया, जब कप्तान रोहित शर्मा वाइड के लिए रिव्यू मांगने लगे।दरअसल हुआ यूं कि साउथ अफ्रीका की तरफ से दूसरा ओवर करने आए वेन पार्नेल की बॉलिंग के दौरान अंपायर ने एक बॉल को वाइड नहीं दिया। इस पर कप्तान रोहित शर्मा हैरान हो गए और अंपायर से सवाल करने लगे। रोहित इतना बौखला गए कि वाइड के लिए रिव्यू तक मांगने लगे।

रोहित को गुस्सा भी इसलिए आया क्योंकि वेन पार्नेल के ओवर की चौथी बॉल रोहित शर्मा की बैक के पास से होकर गई जबकि अंपायर को लगा कि बॉल रोहित शर्मा के कपड़ों को छूकर गई है। जब रोहित शर्मा पलटे तो वो अंपायर की तरफ देखने लगे कि वाइड क्यों नहीं दी गई है।

अंपायर से मांगा DRS

रोहित शर्मा हैरान हो गए और अंपायर से DRS का इशारा करने लगे। बता दें कि वाइड या नो-बॉल के फैसले के लिए ये ऑप्शन नहीं मिलता है, लेकिन ऐसा दिखाकर रोहित अपनी नाराज़गी को व्यक्त कर रहे थे। वैसे आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने इस मैच  में एक अहम रिकॉर्ड बनाया है। इस मैच के बाद वो टी-20 फॉर्मेट में 400 मैच खेलने वाले पहले भारतीय प्लेयर बने हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा के नाम इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का भी रिकॉर्ड है। 

मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने 237 रनों का बड़ा स्कोर बनाया आखिर में  साउथ अफ्रीका की टीम 221 रन बना पाई। भारत ने 16 रनों से मैच जीता और 2-0 से सीरीज पर बढ़त बनाई। 

- विज्ञापन -
Exit mobile version