spot_img
Thursday, February 6, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

IND vs SA T20 : 10 मिनट रुका रहा भारत-साउथ अफ्रीका टी-20 मैच, ये क्या रही वजह, देखें Video

 IND vs SA T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 अक्टूबर को खेले गए दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन इस मैच में तो गजब ही हो गया। उस वक्त टीम इंडिया की पारी का 8वां ओवर चल रहा था और मैच को बीच में ही कुछ देर तक रोकना पड़ा । 

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है अक्सर किसी तकनीकी खराबी, फैन के घुस जाने या फिर कभी-कभी कुत्ता आ जाने की वजह से क्रिकेट मैच को रोका गया है। हालांकि पहली बार ही ऐसा सुनने को मिला है कि मैदान में सांप आ जाने की वजह से खेल को रोकना पड़ा है। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और उप-कप्तान केएल राहुल बैटिंग कर रहे थे, उस वक्त मैदान में सांप की एंट्री हुई।

हर कोई यहां पर हैरान रह गया और चौकन्ना होकर सांप को देखने लगा। इस बीच ग्राउंड स्टाफ दौड़ते हुए मैदान में आए और सांप को पकड़कर बाहर ले जाया गया। करीब 10 मिनट तक खेल रुका रहा, जिसके बाद फिर से मैच को शुरू किया गया। 

जैसे ही ग्राउंड में सांप की एंट्री हुई सोशल मीडिया पर फैन्स भी मज़े लेने लगे। क्योंकि इस तरह की घटना तो पहली बार ही देखने को मिली है। फैन्स ने अलग-अलग रिएक्शन दिए और कहा कि सांप की वजह से पहली बार ही कोई मैच रुका है। 
गौरतलब है कि गुवाहाटी में काफी कम इंटरनेशनल मैच देखने को मिलते हैं। इस मैच को देखने के लिए हज़ारों की संख्या में लोग पहुंचे थे। 3 मैच की इस टी-20 सीरीज़ में भारत पहले से ही 1-0 से आगे है। अगर भारत इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करता है, तो ये पहली बार होगा जब घरेलू धरती पर भारत साउथ अफ्रीका को टी-20 सीरीज़ में मात देगा। 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts