IND vs SA T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 अक्टूबर को खेले गए दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन इस मैच में तो गजब ही हो गया। उस वक्त टीम इंडिया की पारी का 8वां ओवर चल रहा था और मैच को बीच में ही कुछ देर तक रोकना पड़ा ।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है अक्सर किसी तकनीकी खराबी, फैन के घुस जाने या फिर कभी-कभी कुत्ता आ जाने की वजह से क्रिकेट मैच को रोका गया है। हालांकि पहली बार ही ऐसा सुनने को मिला है कि मैदान में सांप आ जाने की वजह से खेल को रोकना पड़ा है। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और उप-कप्तान केएल राहुल बैटिंग कर रहे थे, उस वक्त मैदान में सांप की एंट्री हुई।
हर कोई यहां पर हैरान रह गया और चौकन्ना होकर सांप को देखने लगा। इस बीच ग्राउंड स्टाफ दौड़ते हुए मैदान में आए और सांप को पकड़कर बाहर ले जाया गया। करीब 10 मिनट तक खेल रुका रहा, जिसके बाद फिर से मैच को शुरू किया गया।
Snake 🐍 in the House #INDvsSA pic.twitter.com/CllrcwSfcJ
— Ashwani JP Singh (@ashwanijpsingh) October 2, 2022