IND vs SA T20 Series: गुवाहाटी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने 16 रनों से कारारी शिकस्त दी है। इसी के साथ भारत ने 3 मैच की टी-20 सीरीज़ में 2-0 से बढ़त बना ली है और ऐसा पहली बार है जब भारत ने अपने घर में साउथ अफ्रीका को किसी टी-20 सीरीज़ में मात दी है। हालांकि साउथ अफ्रीका ने आखिर तक लड़ाई की कोशिश की, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।
बता दें कि 238 रनों के पहाड़ टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम को शुरुआती दो औवर में ही दो झटके लगे। साथ ही 47 के स्कोर पर टीम ने 3 विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद डेविड मिलर और क्विंटन डि कॉक की कमाल की बैटिंग देखने को मिली। डेविड मिलर ने 8 चौके और 7 छक्कों की मदद से सेंचुरी जमाई। दूसरी तरफ क्विंटन डि कॉक ने 48 बॉल में 69 रनों की पारी खेली। इतनी कड़ी मेहनत के बाद भी साउथ अफ्रीका को हार झेलनी पड़ी।
भारत की बैटिंग
यहां बात करें टीम इंडिया की बैटिंग की तो इस मैच में कमाल की बैटिंग का नज़ारा पेश किया और अफ्रीकी टीम की बॉलिंग की कमर तोड़ दी। कमाल का नजारा तो तब देखने को मिला जब रोहित और राहुल ने जो सिलसिला शुरू किया उसे विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने अलग मुकाम पर पहुंचा दिया। टीम इंडिया के लिए केएल राहुल ने 28 बॉल में 57 रनों की पारी खेली वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 37 बॉल में 43 रन बनाए।
वैसे इस मैच में टीम इंडिया के लिए हीरो सूर्यकुमार यादव साबित हुए जिन्होंने 22 बॉल में 61 रन बनाए और अफ्रीकी बॉलिंग को तहस-नहस कर दिया। सूर्या ने मात्र 18 बॉल में फिफ्टी पूरी की। आखिर में किंग कोहली ने 28 बॉल में 49 और दिनेश कार्तिक ने 7 बॉल में 22 रनों की पारी खेली।भारत ने यहां 237 रनों का बड़ा स्कोर बनाया, जो टी-20 क्रिकेट में उसका चौथा सबसे बड़ा स्कोर रहा।