- विज्ञापन -
IND vs SL: भारत-श्रीलंका के बीच रविवार को तिरुवनंतपुरम में खेले गए तीसरे और फाइनल वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की। भारत ने तीन मैचों की सीरीज के फाइनल मुकाबले में 317 रनों के बड़े अंतर से जीत ली है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने न सिर्फ तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया बल्कि इसी के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया। बता दें कि इस जीत में विराट कोहली के 166 रनों की धमाकेदार पारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा
दरअसल एक विपक्षी टीम ने सबसे ज्यादा मैच जीतने की रेस में इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया और भारत बराबरी पर थी। इस मामले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 मैच जीते थे तो वहीं भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 95 मैच जीते थे। इस मैच में जीत दर्ज करने के साथ ही भारत किसी विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है। भारत ने अब श्रीलंका के खिलाफ 96 मैच जीत लिए हैं जो अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
इस रिकॉर्ड में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम
भारत बनाम श्रीलंका – 96
ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड – 95
पाकिस्तान बनाम श्रीलंका – 92
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड – 87
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत – 80
वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने इसके अलावा मैच में वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है और भारत सबसे ज्यादा मार्जिन से मुकाबला जीतने वाला दुनिया का टॉप देश बन गया है। हालांकि इससे पहले न्यूजीलैंड के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज था और ये जीत न्यूजीलैंड ने 2008 में आयरलैंड के खिलाफ 290 रनों से दर्ज की थी।
विराट-शुभमन की शतकीय पारी
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 390 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इस मुकाबले में विराट कोहली की आतिशी और शुभमन गिल की शतकीय पारी ने गजब कर दिया। इस मुकाबले में किंग कोहली ने 110 गेंदों में 13 चौके,8 छक्के की मदद से नाबाद 166 रन जड़े।
- विज्ञापन -