IND vs SL 3rd T20: कोहली और गिल की पारी देख गदगद हुए युवराज सिंह, इस बात को लेकर जताई चिंता
Mon, 16 Jan 2023 | 1673865252114
| 
IND vs SL 3rd T20: भारत-श्रीलंका के बीच खेले गए तीसरे और फाइनल वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की। भारत ने तीन मैचों की इस सीरीज के फाइनल मुकाबले में 317 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल कर ली है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप तो किया ही है बल्कि वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया है। इस जीत में विराट कोहली के 166 रनों की धमाकेदार पारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं इस मुकाबले में कोहली के अलावा शुभमन गिल ने भी शतक जड़ा और इस पर दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह काफी खुश नजर आए हैं।
युवराज सिंह ने जताई चिंता
दरअसल भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए तीसरे मैच में टीम इंडिया की जीत के बाद कई दिग्गजों ने खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किए। इसी बीच टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी और विश्व विजेता युवराज सिंह का ट्वीट हर तरफ वायरल हो गया जिसमें उन्होने कोहली और शुभमन गिल की खूब तारीफ की लेकिन मैच के दौरान खाली स्टेडियम को देखकर वनडे क्रिकेट के भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए। युवराज सिंह ने लिखा ‘शुभमन गिल शानदार खेले, उम्मीद है कि वो वनडे में एक और शतक लगाएंगे। दूसरे छोर पर विराट कोहली भी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन मेरे लिए चिंता का विषय आधा खाली स्टेडियम है। क्या वनडे क्रिकेट खत्म हो रहा है?’
विराट-शुभमन ने खेली शतकीय पारी
इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 390 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया जिसमें विराट कोहली ने आतिशी पारी खेली और शुभमन गिल की शतकीय पारी शामिल रही। किंग कोहली ने 110 गेंदों में 13 चौके और 8 छक्के ठोककर नाबाद 166 रन जड़े तो शुभमन गिल ने 116 रनों की शानदार पारी खेलकर जीत दिला दी।