IND vs SL: मैच के बाद किंग कोहली ने दे दिया बड़ा बयान, फैंस को कर दिया इमोशनल
Wed, 11 Jan 2023 | 1673428833821
| 
IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज जारी है जिसमें खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 67 रनों से मात दे दी। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 373 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 306 रन ही बना पाई।इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहले मुकाबले में भारतीय टीम के जीत के हीरो किंग कोहली रहे जिन्होंने शतकीय पारी खेली और सभी का मन मोह लिया। विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। जिसके बाद कोहली ने अपनी पारी और भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है।
हमेशा नहीं खेलने वाले हैं कोहली
आपको बता दें कि मैच जीतने के बाद कोहली ने प्राइज सेरेमनी में कहा कि ‘एक चीज जो मैंने सीखी वो ये है कि हताशा आपको कहीं नहीं ले जाती। आपको चीजों को जटिल बनाने की जरूरत नहीं है बल्कि मैदान में बिना किसी डर के खेलो। मैं चीजों को पकड़ कर नहीं रख सकता। आपको सही कारणों से खेलना होता है और हर मैच को ऐसे खेलना होता है जैसे कि ये आपका आखिरी हो। विराट का कहना है कि मैं हमेशा के लिए खेलने नहीं जा रहा हूं, मैं एक खुशहाल जगह पर हूं और अपने समय का आनंद ले रहा हूं।
मैच का हाल
अगर बात करें मैच के हाल की तो भारतीय टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 373 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा और इसी के साथ कोहली ने वनडे करियर का 45वां शतक पूरा कर लियाहै। बता दें कि विराट कोहली ने 113 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में 12 चौके और 1 छक्का शामिल है। विराट के अलावा ओपनिंग करने आए कप्तान रोहित शर्मा 83 रन के साथ 47वां वनडे अर्धशतक बनाने में कामयाब रहे।
इसके जवाब में उतरी श्रीलंकाई टीम 50 ओवर में आठ विकेट पर 306 रन पर ही सिमट कर रह गई।