spot_img
Saturday, October 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

IND vs Srilanka: भारत के लिए करो या मरो का मुकाबला आज, हारी तो फाइनल की रेस से बाहर

Asia Cup: एशिया कप में आज भारत और श्रीलंका के बीच मैच होना है जिसमें भारत करो या मरो जैसी हालत में है। क्योंकि पिछले मुकाबले में उसे पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। देखा जाए तो आज के मैच में श्रीलंका दोबारा जीत हासिल कर फाइनल में रास्ता साफ करना चाहेगी तो वहीं भारत के लिए मुश्किल का दौर है। अगर भारत ये मैच हार जाता है तो फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा। बता दें कि इससे पहले सुपर-4 के पहले मुकाबले में दासुन शनाका की टीम अफगानिस्तान के हाथो श्रीलंका को भी हार का सामना करना पड़ चुका है। ऐसे में आज के मुकाबले में दोनों ही टीम ज्यादा प्रेशर में होगी। मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन के साथ-साथ पिच रिपोर्ट के साथ-साथ जरूरी बात…

अंदेशा है कि जिस तरह से एशिया कप में टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के लिए कुछ खास नहीं रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में चहल ने 4 ओवर में 43 रन दे दिए थे। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ चहल प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं। इसकी एक कारण ये भी है कि श्रीलंका की टीम में टॉप-6 बल्लेबाजों में 3 लेफ्ट हेंड बैटर हैं जो लेग स्पिन को अच्छा खेलते हैं। ऐसे में चहल की जगह आर. अश्विन को मौका मिल सकता है। 

बात करें टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा के जोड़ीदार केएल राहुल की तो वो अब तक इस टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। बता दिं कि हिटमैन श्रीलंका के खिलाफ जब भी खेलते हैं तो उनका बल्ला खूब बोलता है। ऐसे में आज उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। रोहित के जोड़ीदार केएल राहुल का फॉर्म भी अभी तक कुछ अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में आज उनसे भी उम्मीद होगी कि वो अपना खोया हुआ फॉर्म वापस लाने की कोशिश करें।

कैसी होगी पिच और कहां खेला जाएगा मुकाबला 
भारत और श्रीलंका के बीच ये मैच भी दुबई इंटनरेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले मैच की तरह यहां श्रीलंका के खिलाफ भी गेंद थोड़ी पुरानी होने के बाद स्पिनरों के लिए असरदार साबित होगी। करीब 150 से ज्यादा रन बनने की संभावना है। हालांकि टारगेट पीछा करने वाली टीम को फायदा ज्यादा होगा। तो टीम इंडिया के लिए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना सही फैसला होगा। 

ये होंगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत-
 रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, आर.अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, और अर्शदीप सिंह।

श्रीलंका- दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस , चरिथ असलंका, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो।

और पढ़िए  –

ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

फोटो गैलरी  से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

लाइफस्टाइल  से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts