- विज्ञापन -
Home Sports IND vs ZIM : शिखर धवन नहीं केएल राहुल होंगे जिंबाब्वे दौरे...

IND vs ZIM : शिखर धवन नहीं केएल राहुल होंगे जिंबाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान, BCCI ने दी जानकारी

- विज्ञापन -

India vs Zimbabwe 2022: वनडे सीरीज के लिए जिंबाब्वे दौरे पर टीम इंडिया की कमान केएल राहुल संभालेंगे। इससे पहले टीम की घोषणा करते समय शिखर धवन को कमान सौंपी गई थी। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। बोर्ड ने कहा कि केएल राहुल खेलने के लिए फिट हैं और जिंबाब्वे में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। धवन टीम इंडिया के उपकप्तान होंगे।

केएल राहुल ने आईपीएल 2022 के बाद क्रिकेट नहीं खेला है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज से ठीक पहले वह चोटिल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने विदेश में स्पोर्ट्स हर्निया का ऑपरेशन कराया था। इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए चुना गया था, लेकिन कोरोना संक्रमित होने की वजह से दौरे पर नहीं जा पाए।

इसके बाद जिंबाब्वे दौरे के लिए उनका चयन नहीं हुआ था। एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में उन्हें उपकप्तान बनाया गया था। अब फिट होने के बाद उन्हें जिंबाब्वे दौरे पर टीम की कमान सौंप दी गई है। टीम इंडिया के जिंबाब्वे दौरे की बात करें तो राहुल की अगुवाई वाला टीम वनडे सीरीज के पहले मैच मेजबानों से 18 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में भिड़ेगी।

NEWS – KL Rahul cleared to play; set to lead Team India in Zimbabwe.

More details here – https://t.co/GVOcksqKHS #TeamIndia pic.twitter.com/1SdIJYu6hv

— BCCI (@BCCI) August 11, 2022

राहुल एशिया कप के लिए यूएई पहुंचेंगे: दूसरा वनडे 20 अगस्त और तीसरा वनडे भी 22 अगस्त को इसी स्थान पर खेला जाएगा। वनडे सीरीज के खत्म होने के बाद राहुल एशिया कप के लिए यूएई पहुंचेंगे। भारत 28 अगस्त को अपने एशिया कप के पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा।

जिंबाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।

और भी ज्यादा भारतीय खेलों में दिलचस्पी लाने वाली खबरें पढ़ें  | 👇 👇

Read Also: Zimbabwe vs Bangladesh, 2nd ODI: क्रिकेट के इस नए सिकंदर को आता है हारी बाज़ी जीतना, अपनी बल्लेबाजी से विश्व क्रिकेट को चौंकाया

Read Also: वेस्टइंडीज टीम की सच्चाई आई सामने, इस वजह से नहीं ले रही है Commonwealth Games 2022 में हिस्सा

Read Also: IND vs WI T20 इस गेंदबाज ने ऐतिहासिक स्पेल डाल कर वेस्टइंडीज टीम की करा दी सीरीज में वापसी

Read Also: Team India: दुनिया की अकेली ऐसी टीम, जानिए टीम इंडिया ने क्या किया कारनामा

Read Also: Team India वापसी की इस सितारे ने, राहुल द्रविड़ ने जताया T20 वर्ल्ड कप से पहले भरोसा

- विज्ञापन -
Exit mobile version