spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले केएस भरत की शानदार पारी

India A vs England Lions: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारत-ए की तरफ से खेलते हुए केएस भरत और साई सुदर्शन ने शानदार प्रदर्शन किया है. इन दोनों की पारियों की बदौलत ही भारतीय-ए टीम मैच बचा सकी. दरअसल पहला मुकाबला गंवाने की कगार पर खड़ी टीम इंडिया को केएस भरत ने मुश्किल से निकाला और मैच ड्रॉ पर खत्म करवाया. इस दौरान बाएं हाथ के बैटर साई सुदर्शन ने भी जुझारू पारी खेली और भारत को मुकाबले में बनाए रखा.

ऐसे बचा मैच
चार दिन के अनऑफिशियल टेस्ट के पहले मुकाबले में तीन दिन के बाद टीम इंडिया का स्कोर 159/4 था और उन्हें चौथे यानी आखिरी दिन 6 विकेट बचाते हुए जीत के लिए 331 रनों की दरकार थी. तीसरा दिन खत्म होने तक मानव सुथार 1 रन पर और ओपनिंग पर उतरने वाले साई सुदर्शन 53 रनों पर नाबाद थे. चौथे दिन टीम इंडिया ने सिर्फ 1 विकेट साई सुदर्शन के रूप में सिर्फ 1 विकेट खोया. सुदर्शन ने जुझारू पारी खेलते हुए 208 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 97 रन स्कोर किए.

केएस भरत ने भी खेली शानदार पारी
सुदर्शन के विकेट बाद नंबर सात पर बैटिंग के लिए उतरे केएस भरत ने पारी को आगे बढ़ाया और इस दौरान मानव सुथार ने उनका बखूबी साथ निभाया. दोनों ही खिलाड़ी दिन खत्म होने तक इंग्लिश गेंदबाज़ों के सामने क्रीज़ पर डटे रहे. इस दौरान भरत ने 165 गेंदों में 116* और मानव ने 254 गेंदों में 89* रनों की पारी खेली. इस दौरान भरत के बल्ले से 15 और मानव के बल्ल से 15 चौके निकले. इस तरह भारतीय टीम ने दिन खत्म होने तक 426/5 रन बोर्ड पर लगाए और मुकाबले को ड्रॉ पर खत्म करवाया.

केएस भरत को टीम इंडिया में भी मिला मौका
इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले केएस भरत को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए टीम इंडिया में पहले ही चुना जा चुका है. इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरज़मीं पर खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत 25 जनवरी से होगी.

दूसरे और तीसरे मैच के लिए भी चुनी गई टीम
दूसरे मल्टी-डे गेम के लिए भारत ए टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, सरफराज खान, तिलक वर्मा, कुमार कुशाग्र, वाशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार, अर्शदीप सिंह, तुषार देशपांडे, विद्वत कवेरप्पा, उपेंद्र यादव, आकाश दीप, यश दयाल.
तीसरे मल्टी-डे गेम के लिए भारत ए टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, कुमार कुशाग्र, वाशिंगटन सुंदर, शम्स मुलानी, अर्शदीप सिंह, तुषार देशपांडे, विदवथ कावेरप्पा, उपेंद्र यादव, आकाश दीप, यश दयाल.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts