एशिया कप 2022 में आज दुबई के मैदान पर टीम इंडिया और पाकिस्तान का आमना-सामना होगा। इंडियन टीम का टारगेट पाकिस्तान के खिलाफ मैच को जीतकर सुपर चार में शानदार आगाज करने पर होगा। सुपर चार स्टेज के मुकाबलों की शुरुआत हो चुकी है और आज करोड़ों क्रिकेट फैंस की नजर दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर होंगी। इस मुकाबले में टीम इंडिया की डोर कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में होगी। बाबर आजम पाकिस्तानी टीम की बागडोर संभालने जा रहे हैं।
3 मैच जीतने जरूरी
पाकिस्तान के खिलाफ भारत सुपर चार में शानदार आगाज करना चाहेगा, वैसे भी सुपर-चार में इंडिया के लिए तीनों ही मुकाबले काफी अहम होने जा रहे हैं। ऐसे में अगर भारत को एशिया कप के फाइनल में आसानी से जगह बनानी है तो उसे तीनों मैचों में जीत हासिल करनी होगी। वैसे तो दो मैच में जीत हासिल कर भारत फाइनल में पहुंच सकता है लेकिन उसे बाकी नतीजों या नेट-रन रेट पर निर्भर रहना पड़ सकता है।
अगर भारत ने सुपर-चार में पाकिस्तान और अफगानिस्तान को मात दे दी, लेकिन श्रीलंका से उसे हार का सामना करना पड़ता है। दूसरी तरफ श्रीलंका को पाकिस्तान के हाथों हार झेलनी पड़ती हो साथ ही पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को भी हरा दिया। इसके बाद नेट-रन के जरिए फाइनल खेलने वाली टीमों का फैसला होगा।
कुल छह मैचों का होगा आयोजन
सुपर-चार स्टेज के लिए क्वालिफाई करने वाली चारों टीमों का एक-दूसरे से एक बार मुकाबला होगा। सुपर-चार में छह मैच होने हैं और टॉप-2 पर खत्म करने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी। गौरतलब है कि सुपर-चार के पहले मैच में शनिवार को श्रीलंका ने अफगानिस्तान को चार विकेट से हराया था और आज भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है। इसके बाद भारत का मुकाबला छह सितंबर को श्रीलंका से होना है। सुपर-चार का आखिरी मैच 9 सितंबर को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होगा और फिर दो दिन बाद 11 सितंबर को एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
एशिया कप के मैचों का शेड्यूल
4 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान, दुबई
6 सितंबर: श्रीलंका vs भारत, दुबई
7 सितंबर: पाकिस्तान vs अफगानिस्तान, शारजाह
8 सितंबर: भारत vs अफगानिस्तान, दुबई
9 सितंबर: श्रीलंका vs पाकिस्तान, दुबई
11 सितंबर: एशिया कप फाइनल, दुबई