भारत अंडर 19 विश्वकप के फाइनल में पहुंच गया है। भारतीय टीम ने मेजबान टीम दक्षिण अफ्रीका को 2 विकेट से हरा दिया। बेनोनी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 245 रन का टारगेट चेज करने उतरी टीम इंडिया ने मैच जीता। रविवार यानी 11 फरवरी को विश्वकप का फाइनल मैच खेला जाएगा।
सचिन धास ने खेली शानदार पारी
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। सचिन धास ने शानदार बल्लेबाजी की। वो 96 रन पर आउट हुए। उन्हें क्वेन मफाका ने डेविड टीगर के हाथों कैच कराया। यह मफाका का दूसरा विकेट है। उन्होंने आदर्श सिंह (0 रन) को पवेलियन भेजा। ट्रिस्टन लुस ने प्रियांशु मोलिया (5 रन), अर्शिन कुलकर्णी (12 रन), मुशीर खान (4 रन) को आउट किया। एक समय भारत ने 32 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे।
दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत रही खराब
पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। उन्होंने 5वें ओवर में 23 रनों के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया। अफ्रीका को पहला झटका स्टीव स्टोल्क के रूप में लगा, जो 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद 9वें ओवर में टीम ने दूसरा विकेट डेविड टीगर के रूप में खोया, जो दूसरी गेंद पर बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इसके बाद अफ्रीका को रिचर्ड सेलेट्सवेन और लुआन-ड्रे प्रिटोरियस ने संभाला और अच्छी साझेदारी की।
भारत के गेंदबाजों ने किया कमाल
भारतीय टीम की तरफ से राज लिंबानी ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने 9 ओवर में 60 रन दिए। इसके अलावा मुशीर खान ने 2 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान मुशीर ने 10 ओवर में 43 रन खर्चे। वहीं नमन तिवारी और सौमी पांडे को 1-1 सफलता मिली।
अगला सेमीफाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 8 फरवरी को खेला जाएगा। अंडर 19 विश्वकप का फाइनल रविवार यानी 11 फरवरी को खेला जाएगा।
अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा भारत, रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 2 विकेट से हराया, 11 फरवरी को होगा फाइनल
- विज्ञापन -