spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

न्यूजीलैंड के सामने भारत ने रखा पहाड़ जैसा लक्ष्य, 398 रनों का दिया टारगेट, अय्यर-कोहली ने जमाया शतक, ऑस्ट्रेलिया का टूटा ये रिकॉर्ड

वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 397 रन बना लिए हैं। न्यूजीलैंड को फाइनल में पहुंचने के लिए 398 रन बनाने होंगे। भारत ने वर्ल्डकप सेमीफाइनल मे सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 2015 विश्वकप के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ 328 रन बनाए थे।

आज के सेमीफाइनल मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दी। कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार 29 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली उसके बाद शुभमन गिल 79 के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए और मैदान से बाहर जाना पड़ा। इसके बाद विराट कोहली ने शानदार शतक जमाया और सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया वहीं किसी भी विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।

वहीं श्रेयर अय्यर ने आज के मैच में शानदार 66 गेंदों में शतक जमाया। विश्वकप में ये उनका दूसरा लगातार शतक है। इससे पहले नीदरलैंड के खिलाफ शानदार 128 रनों की पारी खेली थी। सुर्यकुमार यादव एक रन बनाकर आउट हुए।

वहीं न्यूजीलैंड के बॉलर काफी महंगे साबित हुए। ट्रेंट बोल्ट और टीम साउदी ने काफी रन लुटाए। साउदी को तीन विकेट और ट्रेंड बोल्ट को 1 विकेट मिला। वहीं लॉकी फर्ग्यूसन ने 8 ओवर में 65 रन दिए।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts