- विज्ञापन -
Home Sports डेविस कप में भारत ने मेजबान पाकिस्तान पर बनाई 4-0 की बढ़त,...

डेविस कप में भारत ने मेजबान पाकिस्तान पर बनाई 4-0 की बढ़त, विश्व ग्रुप-1 में बनाई जगह

डेविस कप में भारत ने मेजबान पाकिस्तान पर 4-0 की बढ़त ले ली है। साठ साल के लंबे समय के बाद भारतीय टीम पाकिस्तान के ऐतिहासिक दौरे पर पहुंची थी। इस बढ़त के साथ ही भारतीय टीम ने विश्व ग्रुप-1 में जगह सुनिश्चित कर ली है।
ऐसे जीते मुकाबले
रविवार को खेले गए युगल मुकाबले में युकी भांबरी और साकेत मायनेनी ने जीत हासिल की थी और उसके बाद निकी पूनाचा ने डेविस कप में अपने पहले मैच में विजय हासिल की। इससे पहले शनिवार को रामकुमार और श्रीराम एन बालाजी ने अपने एकल मुकाबले जीतकर 2-0 की बढ़त दिला दी थी। भारत की भांबरी और मायनेनी की जोड़ी ने मुजामिल मुर्तजा और अकील खान की जोड़ी को 6-2, 7-6 (5) से हराया था।
मेजबान को उसी के घर में हराया
पाकिस्तान ने इस मुकाबले में बरकत उल्लाह की जगह अनुभवी अकील खान को उतारा था ताकि करो या मरो के मुकाबले में उम्मीदें कायम रखी जा सके लेकिन पाकिस्तान की सारी कोशिशें खराब हो गई। युगल रबर जीतने के साथ भारत ने 3-0 से टाई में निर्णायक बढ़त बना ली थी। भांबरी और दमदार सर्विस करने वाले मायनेनी ने मैच में अपना दबदबा कायम रखा।
ग्रूप 1 में बनाई जगह
भारतीय टीम ने 28 साल के पूनाचा को उतारा जिन्होंने मोहम्मद शोएब को 6-3, 6-4 से हराया। पांचवां मुकाबला खेला ही नहीं गया। शोएब को सर्विस में दिक्कत आ रही थी। हालांकि उनका बैकहैंड अच्छा था जिसे पूनाचा ने भांप लिया था जिसके कारण उनके बैकहैंड पर गेंद नहीं दी। पाकिस्तान खिलाड़ी ने बेजा गलतियां भी कीं। भारत की पाकिस्तान पर लगातार 8वीं जीत है। अब भारत सितंबर में विश्व ग्रुप-1 में खेलेगा और पाकिस्तान की टीम ग्रुप-2 में ही रहेगी।

- विज्ञापन -
Exit mobile version