- विज्ञापन -
Home Sports T20 World Cup से पहले टीम इंडिया का आखिरी T20 मैच, किसे...

T20 World Cup से पहले टीम इंडिया का आखिरी T20 मैच, किसे मिलेगा मौका?

भारतीय टीम और अफगानिस्तान के बीच आज 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा. भारतीय टीम को इसी साल जून में टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है. इससे पहले भारत की यह आखिरी टी20 सीरीज भी है.

- विज्ञापन -

भारतीय टीम ने शुरुआती 2 मुकाबले जीतकर अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. अब यदि भारतीय टीम तीसरा मैच भी जीत लेगी तो वो अफगानिस्तान को क्लीन स्वीप से हरा देगी.

क्या संजू को फिर मिलेगा मौका?

ऐसे में तीसरे मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 बेहद खास होने वाली है. इसमें कौन अंदर होगा और किसे बाहर बैठाया जाएगा, इस पर फैन्स की नजरें रहने वाली हैं. पहले दो मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका नहीं मिला था. उनकी जगह जितेश शर्मा को मौका मिला.

मगर अब पूरी उम्मीद जताई जा रही है कि संजू को तीसरे मैच में भी निराश ही होना पड़ेगा. इस तीसरे मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा एक बदलाव कर सकते हैं. स्पिनर रवि बिश्नोई को आराम देकर तेज गेंदबाज आवेश खान या फिर स्पिनर कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है.

वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया का आखिरी टी20 मैच

दूसरे लिहाज से देखा जाए तो भारतीय टीम के लिए यह सीरीज बेहद खास है. इसका कारण है कि भारतीय टीम को इसी साल जून में टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है. इससे पहले भारत की यह आखिरी टी20 सीरीज भी है. अफगान सीरीज के बाद भारतीय टीम को अपने ही घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.

इसके बाद मार्च और मई के बीच में भारतीय खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन खेलने के लिए उतरेंगे. इसके बाद भारतीय टीम सीधे टी20 वर्ल्ड कप में उतरेगी. यह आईसीसी टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाएगा.

क्या हो सकती है प्लेइंग-11?

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई/आवेश खान/कुलदीप यादव और मुकेश कुमार.

अफगानिस्तानी टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, फजलहक फारूकी, नूर अहमद/कैस अहमद, नवीन उल हक और मुजीब उर रहमान.

- विज्ञापन -
Exit mobile version