- विज्ञापन -
Home Sports INDvsSA: दूसरे टेस्ट मैच की पिच पर बवाल, रोहित के बाद सहवाग...

INDvsSA: दूसरे टेस्ट मैच की पिच पर बवाल, रोहित के बाद सहवाग का सवाल

भारत और अफ्रीका के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट मैच डेढ़ दिन में ही खत्म हो गया. जिसके बाद पिच को लेकर नई चर्चा शुरू हो गई. क्योंकि भारत की पिचों पर सवाल करने वालों से रोहित शर्मा ने पूछ लिया कि अब वो क्या कहेंगे. दरअसल जब भी भारतीय पिचों पर मैच जल्दी खत्म हो जाता है तो अंग्रेजों की भौहें चढ़ जाती हैं. इस पर अब वीरेंद्र सहवाग ने भी सवाल उठाए हैं और सोशल साइट एक्स पर कटाक्ष किया है.

इस पिच को क्यों ना मिले डीमेरिट प्वाइंट?

भारत में टर्निंग ट्रैक्स पर जल्दी मैच का परिणाम निकलने पर अक्सर सवाल उठाए जाते रहे हैं। केपटाउन के न्यूलैंड्स भले ही फास्ट बॉलर्स को मदद देने के लिए मशहूर हो, लेकिन इस पूरे टेस्ट के दौरान जिस तरह से गेंद असमान उछाल लेती रही उसको लेकर भी सवाल उठना लाजिमी है। अब सभी की नजरें मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड पर होंगी। न्यूलैंड्स स्टेडियम की पिच को अगर ब्रॉड ‘औसत से नीचे’ की रेटिंग नहीं देते हैं तो हैरानी की बात होगी। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजी सलाहकार और पूर्व कप्तान एश्वेल प्रिंस ने जब इस पिच को देखा था तो उन्होंने इसे ‘पहले दिन की सबसे तेज पिच’ करार किया था। वह इसके अनिरंतर उछाल से काफी चिंतित भी थे।

कप्तान रोहित शर्मा ने क्या कहा?

भारतीय कप्तान ने न्यूलैंड्स की उछाल भरी पिच पर अब तक के सबसे छोटे टेस्ट मैच में अपनी टीम को जीत दिलाने के बाद आईसीसी मैच रैफरी से भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर की पिचों की रेटिंग पर अधिक ‘तटस्थ’ रुख अपनाने का आग्रह किया। भारतीय कप्तान के दाहिने बाजू पर एक बाउंसर लगने के बाद सूजन आ गई थी और उन्होंने कहा कि वह विदेशों में तीखी पिच के पक्ष में हैं, लेकिन केवल तभी जब पहले की दिन के पहले घंटे में पिच से टर्न मिलने पर लोग पाखंडी रवैया नहीं अपनाएं।

रोहित ने कहा, ‘हम सभी ने देखा कि इस टेस्ट में क्या हुआ और पिच कैसा खेल रही थी। ईमानदारी से कहूं तो मुझे इस तरह की पिचों पर खेलने में कोई आपत्ति नहीं है। जब तक कि हर कोई भारत आने पर अपना मुंह बंद रखेगा।’

सिराज और बुमराह ने बरपाया कहर

न्यूलैंड्स की पिच परंपरागत तौर पर फास्ट बॉलर्स की मददगार होती है। मगर इस बार तो मानो यह बोलर्स के लिए लॉटरी की तरह बन गई। साउथ अफ्रीका को पहली पारी में जहां मोहम्मद सिराज ने ध्वस्त कर दिया वहीं दूसरी में जसप्रीत बुमराह के जादुई स्पेल ने भारत को यादगार जीत दिलाई।

सिराज ने पहली पारी में सिर्फ 15 रन देकर छह विकेट झटके तो और मेजबानों की पारी 55 रन पर समेटी दी। दूसरी पारी में बुमराह ने 61 रन खर्च कर छह विकेट झटके और साउथ अफ्रीका 176 रन पर ऑलआउट हुआ। इस तरह भारत को केपटाउन टेस्ट में जीत के लिए 79 रन का लक्ष्य मिला। यह लक्ष्य हालांकि सबसे मुश्किल पिच पर भी बहुत बड़ा नहीं था। भारत ने 12 ओवर्स में तीन विकेट पर 80 रन बनाकर पांचवें सेशन के अंदर जीत हासिल की।

- विज्ञापन -
Exit mobile version