- विज्ञापन -
Home Sports अफ्रीका में भारतीय गेंदबाजों ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, बने ये बड़े...

अफ्रीका में भारतीय गेंदबाजों ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, बने ये बड़े रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में मोहम्मद सिराज और दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करके रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में साउथ अफ्रीका पहली पारी में 55 रन बनाकर आउट हो गई थी। वहीं भारत ने इसके जवाब में 153 रन बनाए थे। दूसरी पारी में मेजबान 176 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए।

- विज्ञापन -

2 विकेट मुकेश कुमार को भी मिले। इसके अलावा 1-1 सफलता मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के हाथ भी लगी। वहीं इस गजब गेंदबाजी के चलते साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी के बाद कई बड़े रिकॉर्ड्स भी बने। आइये उनपर एक नजर डालते हैं।

पहला बड़ा कारनामा

भारत के लिए साउथ अफ्रीका में टेस्ट में सबसे ज्यादा 45 विकेट अनिल कुंबले ने ली है। इसके बाद 43 विकेट के साथ जवागल श्रीनाथ हैं। वहीं अब 38 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह हैं।

SENA देशों में भारतीय गेंदबाजों के सबसे ज्यादा पंजे

SENA देशों में भारत के लिए सबसे ज्यादा 7 बार पंजा कपिल देव ने खोला है। इसके बाद 6-6 बार पंजा भगवथ चंद्रशेखर और जहीर खान ने खोला है। वहीं अब जसप्रीत बुमराह ने भी दिग्गजों की बराबरी कर ली है। उनके नाम भी SENA देशों में 6 बार 5 या उससे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड हो गया है।

तेज गेंदबाजों के नाम सभी विकेट

केपटाउन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में तीसरी बार ऐसा हुआ है जब भारतीय सीमर्स ने एक टेस्ट में सभी 20 विकेट अपने नाम किए हों। इससे पहले यह कारनामा 2018 में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में किया था और एक बार 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में भी किया था।

जसप्रीत बुमराह का नया रिकॉर्ड

केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में विजिटिंग गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड कॉलिन ब्लीथ के नाम है। उन्होंने इस मैदान पर 25 विकेट झटके हैं। हालांकि 18 विकेट के साथ उनके ठीक पीछे अब जसप्रीत बुमराह हैं। बुमराह ने मौजूदा केपटाउन टेस्ट में 8 विकेट झटके हैं।

अफ्रीकी कप्तान ने भी बनाया रिकॉर्ड

केपटाउन में दूसरी पारी में जहां साउथ अफ्रीका के सभी बल्लेबाज फ्लॉप हो गए थे। वहीं दूसरे एंड पर एडन मार्करम डटे हुए थे। उन्होंने 103 गेंदों में 106 रन की शतकीय पारी खेली जिसमें 17 चौके और 2 छक्के भी शामिल थे। मार्करम ने अपनी इस पारी के साथ रिकॉर्ड भी बना दिया। वह साउथ अफ्रीका के लिए एक टेस्ट इनिंग में हाइएस्ट परसेंटेज रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 60.22 प्रतिशत रन उनके बल्ले से आए।

- विज्ञापन -
Exit mobile version