- विज्ञापन -
Home Sports IND vs ENG: अंग्रेजों की निकली हवा तो बोले- ऐसी उम्मीद नहीं...

IND vs ENG: अंग्रेजों की निकली हवा तो बोले- ऐसी उम्मीद नहीं थी

IND vs ENG First Test: हैदराबाद में चल रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम भारतीय खिलाड़ियों के खेल से हैरान हो गई। पहले दिन के खेल में भारतीय खिलाड़ियों ने दबदबा बनाए रखा। पहले गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया उसके बादबल्लेबाजों ने इंग्लैंड की खबर ली। खासतौर पर यशस्वी जायसवाल ने अंग्रेजी गेंदबाजों का बुरा हाल किया।

- विज्ञापन -

इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने क्या कहा?
सलामी बल्लेबाज बेन डकेट का मानना है कि इंग्लैंड का पहली पारी में 246 रन का स्कोर अच्छा था लेकिन कहा कि उन्होंने उम्मीद नहीं की थी कि भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा गुरुवार को पहले टेस्ट के पहले दिन पारी शुरू करते ही आक्रामक बल्लेबाजी करेंगे। स्टंप तक भारत ने एक विकेट गंवाकर 119 रन बना लिये थे और जायसवाल 76 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। जायसवाल ने रोहित के साथ महज 12.2 ओवर में 80 रन की भागीदारी निभायी।

डकेट ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा,

मुझे लगा कि हम अच्छे स्कोर पर थे। यह पहले दिन के हिसाब से पेचीदा पिच थी जिस पर शुरू से ही निरंतर गेंद स्पिन हो रही थी। स्टोक्स ने शानदार खेल दिखाया। मैं कहूंगा कि तीसरा, चौथा दिन आने दो और अगर पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल हो जाता है तो उनकी यह पारी मैच विनिंग हो सकती थी।

भारतीय बल्लेबाजों की तारीफ

डकेट ने भारतीय सलामी बल्लेबाजों को शानदार शुरुआत करने के लिए श्रेय दिया और साथ ही उन्हें लगता है कि यह धीरे धीरे खराब होती पिच का संकेत भी है। डकेट ने कहा, ‘उन्हें श्रेय जाता है। उन्होंने अच्छा खेल दिखाया और वे काफी आक्रामक रहे। वे हमेशा इस तरह नहीं खेलते। इसलिये उनके इस तरह खेलने से पता चलता है कि उन्हें शायद लगता है कि यह पिच आगे चलकर और ज्यादा खराब होगी।’

केंट के इस बल्लेबाज ने अपने साथी खिलाड़ियों के स्वीप और रिवर्स स्वीप शॉट का बचाव करते हुए कहा कि यह लापरवाही का संकेत नहीं है। 29 वर्षीय डकेट ने कहा, ‘हम आज लापरवाह नहीं थे। मुझे लगा कि हमने अच्छा खेल दिखाया और जो खिलाड़ी सामान्य रूप से 150 के स्ट्राइक रेट से खेलते हैं, उन्होंने अच्छी तरह गेंद रोटेट की।’

- विज्ञापन -
Exit mobile version