spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

IND vs ENG: केएल राहुल ने बिगाड़ दी अंग्रेज बॉलर की लाइन, पाकिस्तान से है कनेक्शन

IND vs ENG First Test: इंग्लैंड के खिलाफ जारी हैदराबाद टेस्ट मैच में मेजबान टीम इंडिया ने अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। टीम इंडिया के बल्लेबाज इंग्लैंड के कम अनुभवी गेंदबाजों को जमकर धुनाई कर रहे हैं। तीन स्पिनर के साथ भारत के खिलाफ मैदान पर उतरे इंग्लैंड की रणनीति बिल्कुल भी कारगार साबित होती हुई नहीं दिख रही।

रेहान अहमद की बिगाड़ी लाइन
टॉम हार्टली हो या फिर जैक लीच या रेहान अहमद, भारतीय बल्लेबाजों ने किसी को नहीं छोड़ा। ऐसा ही कुछ भारतीय पारी के 57वें ओवर में देखने को मिला जब केएल राहुल रेहान अहमद को उन्हें दो छक्के उड़ाकर उनकी लाइन और लेंथ खराब कर के रख दी।

केएल राहुल ने रेहान अहमद के खिलाफ इस ओवर की पहली ही गेंद पर आगे निकलकर मिड ऑन की दिशा में दनदनाता हुआ छक्का जड़ दिया। हालांकि इसके बाद अगली तीन गेंद पर उन्होंने एक भी रन नहीं दिया। ऐसा लगा कि रेहान ने खराब शुरुआत के बाद वापसी कर ली, लेकिन चौथी गेंद पर राहुल ने रेहान सिर के ऊपर से बेहतरीन छक्का जड़ दिया।

केएल राहुल की इस विध्वंसक बैटिंग को देखकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के भी होश उड़ गए। क्योंकि इससे पहले रेहान अच्छी बॉलिंग कर रहे थे, लेकिन केएल राहुल ने उन्हें दो छक्के लगाकर उनका लाइन-लेंथ खराब कर के रख दिया।

केएल राहुल की पारी
भारत के लिए केएल राहुल ने सबसे बड़ी 86 रनों की पारी खेली। राहुल ने 123 गेंद की पारी के दौरान बेहतरीन ‘टाइमिंग’ दिखायी और अपने शॉट का चयन सतर्कता से किया। ऐसा लग रहा है कि इस महीने के शुरू में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में शतक से उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है। उन्होंने जिस तरह रेहान अहमद की लेग स्पिन का सामना किया, वह शानदार रहा जिसमें उन्होंने चार गेंद के अंदर दो छक्के जड़ दिये।

इस बल्लेबाज ने मुश्किल होती पिच के असर को नकारने के लिए बिलकुल सही तकनीक दिखाकर दबदबा बनाया। लेकिन इस खिलाड़ी की सारी मेहनत तब बेकार हो गयी जब बायें हाथ के स्पिनर टॉम हार्टले की ‘हाफ ट्रैकर’ को पुल करने के प्रयास में वह डीप मिडविकेट पर खड़े एकमात्र क्षेत्ररक्षक अहमद को कैच दे बैठे। इससे वह 50वें टेस्ट में शतक जड़ने की उपलब्धि हासिल करने का मौका भी चूक गये।

भारत के बाकी बल्लेबाजों का प्रदर्शन
ऐसा लग रहा था कि श्रेयस अय्यर (35 रन) ने 63 गेंद की पारी के दौरान बड़ी मुश्किलों का सामना किया, विशेषकर तेज गेंदबाज मार्क वुड के खिलाफ जिन्होंने अपनी शॉर्ट पिच गेंदों से उन्हें परेशान किया। अय्यर ने अहमद की गेंद पर स्लॉग स्वीप खेलकर डीप मिडविकेट पर हार्टले को आसान कैच थमा दिया। केएस भरत ने भी 41 रन बनाए। राहुल के आउट होकर के बाद रविंद्र जडेजा ने एक छोर संभालकर रखा। भरत के साथ 68 रनों की साझेदारी के बाद अश्विन जडेजा का साथ नहीं निभा पाए। वह रन आउट हो गए। लेकिन 9वें नंबर पर उतरे अक्षर पटेल ने खूंटा गाड़ दिया। वह जडेजा के साथ 63 रन जोड़ चुके हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts