- विज्ञापन -
Home Sports IND vs ENG: सर जडेजा ने बिगाड़ दी अंग्रेजों की लाइन-लेंथ, फिर...

IND vs ENG: सर जडेजा ने बिगाड़ दी अंग्रेजों की लाइन-लेंथ, फिर लहराई तलवार

IND vs ENG First Test: हैदराबाद टेस्ट मैच का दूसरे दिन टीम इंडिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 421 रन बना लिए। वहीं टीम के लिए क्रीज पर रविंद्र जडेजा नाबाद 81 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि उनका साथ दे रहे हैं अक्षर पटेल। अक्षर पटेल 35 रन के स्कोर पर हैं। जडेजा अपने चौथे टेस्ट शतक से अब सिर्फ 19 रन दूर हैं।

- विज्ञापन -

सर जडेजा ने निकाली हवा

मध्यक्रम में जब इंग्लैंड के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को आउट दबाव बनाने की कोशिश में जुट थे तो जडेजा ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से उनके हर वार को नाकाम किया और अपनी फिफ्टी पूरी की। फिफ्टी पूरी करते ही जडेजा का फिर से राजपुताना अंदाज दिखा। फिफ्टी का जश्न मनाते ही जडेजा ने अपने बैट को तलवार की तरह का भांजना शुरू कर दिया।

रविंद्र जडेजा का यह रूप देखकर अंग्रेज भी सहम गए। बता दें कि रविंद्र जडेजा का यह सिग्नेचर स्टाइल है। वह जब भी फिफ्टी या फिर हंड्रेड बनाते हैं तो तलवारबाजी करते हुए जश्न मनाते हैं।

केएल राहुल ने भी खेली शानदार पारी
भारत के लिए केएल राहुल ने सबसे बड़ी 86 रनों की पारी खेली। राहुल ने 123 गेंद की पारी के दौरान बेहतरीन ‘टाइमिंग’ दिखायी और अपने शॉट का चयन सतर्कता से किया। ऐसा लग रहा है कि इस महीने के शुरू में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में शतक से उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है। उन्होंने जिस तरह रेहान अहमद की लेग स्पिन का सामना किया, वह शानदार रहा जिसमें उन्होंने चार गेंद के अंदर दो छक्के जड़ दिये।

इस बल्लेबाज ने मुश्किल होती पिच के असर को नकारने के लिए बिलकुल सही तकनीक दिखाकर दबदबा बनाया। लेकिन इस खिलाड़ी की सारी मेहनत तब बेकार हो गयी जब बायें हाथ के स्पिनर टॉम हार्टले की ‘हाफ ट्रैकर’ को पुल करने के प्रयास में वह डीप मिडविकेट पर खड़े एकमात्र क्षेत्ररक्षक अहमद को कैच दे बैठे। इससे वह 50वें टेस्ट में शतक जड़ने की उपलब्धि हासिल करने का मौका भी चूक गये।

भारत के बाकी बल्लेबाजों का प्रदर्शन
ऐसा लग रहा था कि श्रेयस अय्यर (35 रन) ने 63 गेंद की पारी के दौरान बड़ी मुश्किलों का सामना किया, विशेषकर तेज गेंदबाज मार्क वुड के खिलाफ जिन्होंने अपनी शॉर्ट पिच गेंदों से उन्हें परेशान किया। अय्यर ने अहमद की गेंद पर स्लॉग स्वीप खेलकर डीप मिडविकेट पर हार्टले को आसान कैच थमा दिया। केएस भरत ने भी 41 रन बनाए। राहुल के आउट होकर के बाद रविंद्र जडेजा ने एक छोर संभालकर रखा। भरत के साथ 68 रनों की साझेदारी के बाद अश्विन जडेजा का साथ नहीं निभा पाए। वह रन आउट हो गए। लेकिन 9वें नंबर पर उतरे अक्षर पटेल ने खूंटा गाड़ दिया। वह जडेजा के साथ 63 रन जोड़ चुके हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version